ऑपरेशन सिंदूर: हम मौके की तलाश में हैं और मौक़ा मिलते ही अंदर घुसेंगे
नौसेना के वेस्टर्न नेवल कमांड के प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने कहा कि जिंदगी भर की तैयारी वाले उस एक पल के लिए इंतजार करना कितना कष्टदायक होता है, वैसा ही महसूस हुआ जब मौका नजदीक आने पर भी नौसेना को ‘घुसने’ का अवसर न मिला. ‘हम मौके की तलाश में हैं, और मौका मिलते ही अंदर घुसेंगे,’