फ्लैट सुरक्षित होते हैं या घर जेवर-पैसा कहां रखना सेफ ये रही सर्वे रिपोर्ट
घर हो या फ्लैट दोनों ही जगहें रहने के लिए बेहतरीन होती हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से दोनों में अंतर है. एक समय था जब गहने-जेवर या रुपया-पैसा रखने के लिए घरों को सुरक्षित माना जाता था, लेकिन आज फ्लैटों को लेकर यह सोच बदल रही है.
