घर में फ्रिज है तो नहीं बनेगा आयुष्‍मान कार्ड जानें और किसे नहीं मिलेगा

Who is not Eligible for Ayushman Bharat : सरकार ने आयुष्‍मान भारत कार्ड की सुविधा का दायरा और बढ़ा दिया है. अगर आप भी यह कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले यह जान लीजिए कि किन-किन लोगों का कार्ड नहीं बनाया जा सकता है.

घर में फ्रिज है तो नहीं बनेगा आयुष्‍मान कार्ड जानें और किसे नहीं मिलेगा
हाइलाइट्स आयुष्‍मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलता है. परिवार में एक व्‍यक्ति का ही कार्ड बनवाया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए बाकायदा क्राइटेरिया तय किया है. नई दिल्‍ली. मोदी सरकार की सबसे प्रभावी योजनाओं में से एक आयुष्‍मान भारत (Ayushman Bharat) एक बार फिर चर्चा में है. देश के गरीबों और निम्‍न मध्‍य आय वर्ग के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा दिलाने के मकसद से शुरू की गई इस स्‍कीम में का फायदा अब तक देश के करीब 50 करोड़ लोगों को मिल चुका है. अगर आप भी अपना आयुष्‍मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. सरकार ने इसके लिए बाकायदा क्राइटेरिया तय कर रखा है. सरकारी नियमों की बात करें तो आयुष्‍मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए एससी-एसटी या ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी में होना जरूरी है. साथ ही आपकी कमाई हर महीने 10 हजार रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. इसका ज्‍यादातर फायदा ऐसे लोगों को दिया जा रहा है, जिनके पास पक्‍के मकान या खुद की खेत-जमीन नहीं है. हालांकि, आपको अप्‍लाई करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि किन लोगों का आयुष्‍मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है. ये भी पढ़ें – कर्मचारी हो या मजदूर सभी को मिले हेल्थ इंश्योरेंस की सुरक्षा, अमेरिका जैसा हो सिस्टम, कन्नी नहीं काटे कंपनी इस कार्ड से क्‍या-क्‍या फायदा आयुष्‍मान भारत कार्ड बनवाने वालों को कई तरह के इलाज की सुविधा मिलती है. इसमें बीमारी की जांच, डॉक्‍टरी सलाह, अस्‍पताल में भर्ती होने से पहले मिलने वाली सेवाएं, आईसीयू और आईसीयू के बिना होने वाले इलाज, इलाज में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण, लैब टेस्‍ट, बेड की सुविधा, अस्‍पताल में खाने-पीने की सुविधा और अस्‍पताल से बाहर आने के बाद अगले 15 दिनों तक इलाज में होने वाले खर्च को भी इसमें कवर किया जाता है. कवरेज को 10 लाख तक बढ़ाने की चर्चा आयुष्‍मान भारत कार्ड पर फिलहाल एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. हाल में इस बात की काफी चर्चा हुई थी कि इलाज के बढ़ते खर्च को देखते हुए इसका कवरेज दोगुना बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा. ऐसा होता है तो देश के 50 करोड़ लोगों और करीब 5 से 7 करोड़ बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों के इलाज में भी बड़ी सहूलियत होगी. कौन नहीं बनवा सकता आयुष्‍मान भारत कार्ड जिनके पास बाइक, कार या ऑटो रिक्‍शा है, उनका कार्ड नहीं बनेगा. मछली पकड़ने के लिए मोटर बोट है तो भी नहीं बन सकेगा. खेती का काम करने के लिए मशीनी उपकरण इस्‍तेमाल करते हैं. केंद्र या राज्‍य की ओर से सरकारी नौकरी कर रहे हैं. जिसके पास 50 हजार से ज्‍यादा का किसान क्रेडिट कार्ड है. सरकार के प्रबंधन में चल रहे नॉन एग्रीकल्‍चर इंटरप्राइजेज में काम करते हैं. हर महीने 10 हजार से ज्‍यादा की कमाई करने वाले. जिनके घर में फ्रिज है या लैंडलाइन फोन लगा हुआ है. जिनके पास पक्‍का मकान या 5 एकड़ से ज्‍यादा खेतिहर जमीन है. Tags: Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Cards, Business news, Free health insuranceFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed