अमेरिका की कंपनी बनाने जा रही ऑफिस विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद
अमेरिका की कंपनी बनाने जा रही ऑफिस विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद
Infra Project : एक्सिस एएमसी की रियल एस्टेट कंपनी ने अमेरिकी रियल एस्टेट कंपनी के साथ मिलकर शानदार ऑफिस बनाने का ऐलान किया है. इसका मकसद विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना है.
हाइलाइट्स एक्सिस एएमसी ने रियल एस्टेट में अपना पहला निवेश किया है. अमेरिकी रियल एस्टेट कंपनी के साथ पहला प्रोजेक्ट शुरू किया. यह प्रोजेक्ट चेन्नई के फिनटेक सिटी में ऑफिस बनाने का है.
नई दिल्ली. एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एक्सिस एएमसी) और अमेरिकी रियल एस्टेट कंपनी टिशमैन स्पीयर ने कहा है कि एक्सिस कमर्शियल रियल एस्टेट फंड (फंड) ने चेन्नई के नादंबक्कम स्थित फिनटेक सिटी में विश्व स्तरीय ऑफिस बनाएंगे. इसके लिए कंपनी ने दो भूखंडों का अधिग्रहण कर लिया है. इस जमीन को तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) ने बेचा है. तमिलनाडु सरकार का मकसद यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के केंद्र के रूप में फिनटेक सिटी को विकसित करना है.
एक्सिस कमर्शियल रियल एस्टेट फंड, II AIF वाले कटेगरी से पहला निवेश है, जिसने जून 2024 में लगभग 550 करोड़ रुपये के कॉर्पस के साथ अपना फंड रेजिंग का काम पूरा कर लिया. फंड का ध्यान मुख्य रूप से आठ प्रमुख बाजारों में शुरुआती चरण या ग्रीन-फील्ड कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश करने पर है, जिसका लक्ष्य बड़े किरायेदारों को आकर्षित करने के लिए टॉप क्लास का ऑफिस बनाना है.
ये भी पढ़ें – लखपति दीदी और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्या बोले पीएम मोदी, जानिए इन योजना से कैसे मिला गरीबों को फायदा
4 लाख वर्गफुट का होगा ऑफिस
चेन्नई में अधिग्रहित किए गए 1.5 एकड़ के भूखंड को अगले तीन वर्षों में लगभग 4 लाख वर्ग फुट के ग्रेड ए कार्यालय भवन में तब्दील कर दिया जाएगा. टिशमैन स्पीयर विशेष डेवलपमेंट मैनेजर हैं और वे डिजाइन, डेवलपमेंट, लीजिंग और प्रॉपर्टी का मैनेजमेंट करेंगे. एक्सिस एएमसी के रियल एस्टेट प्रमुख चेतन शाह ने कहा कि चेन्नई में किया गया निवेश एक फंड स्ट्रेटेजी है जिसे शहर के सबसे अच्छे लोकेशन पर सिंगल विंडो क्लीयरेन्स और क्लीयर टाइटल लैंड पार्सल को फंड द्वारा पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है.
क्या बोली सरकार
TIDCO के एमडी संदीप नंदूरी ने कहा कि फिनटेक सिटी के लिए हमारा विजन एक गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र (dynamic ecosystem) बनाना है, जो वित्तीय प्रौद्योगिकी (financial technology) सेक्टर में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देता है. हमें विश्वास है कि एक्सिस एएमसी और टिशमैन स्पीयर का वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करेगा. टिशमैन स्पीयर के प्रबंध निदेशक और भारत के कंट्री हेड परवेश शर्मा ने कहा, कि हम एक्सिस सीआरई फंड के पहले निवेश और इसका हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
Tags: Business news, Infrastructure Projects, Real estateFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed