सबकी निगाह सोने पर बाजी मार ले गया कोई और 2025 में ताबड़तोड़ हो रहा निवेश
Gold vs Silver : ऐसे समय में जब दुनियाभर के निवेशकों की निगाह गोल्ड पर टिकी है तो चांदी एक गोल्डन एसेट बनकर उपभर रही है. निवेशकों के अलावा अब तो कई देशों के केंद्रीय बैंक भी चांदी को अपने रिजर्व में शामिल करने की तैयारी में हैं.
