पांच और आठ सीटर वाहनों में पीछे बीच वाले यात्री के लिए सीट बेल्‍ट का क्‍या है व्‍यवस्‍था जानें

ट्रांसपोर्ट एक्‍सपर्ट अनिल छिकारा ने बताया कि सड़क हादसों में वाहन सवारों की जानें बचाने के लिए सीट बेल्‍ट बहुत ही जरूरी है. लेकिन सवाल उठता है कि पांच और आठ सीटर वाहन वाहनों में मध्‍य में बैठने वाले लोगों के लिए सीट बेल्‍ट का प्रॉपर प्रावधान नहीं है. कई कंपनियों के शुरुआती मॉडल में बीच में बैठने वाले के यात्री के लिए सीट बेल्‍ट नहीं लगी होती है

पांच और आठ सीटर वाहनों में पीछे बीच वाले यात्री के लिए सीट बेल्‍ट का क्‍या है व्‍यवस्‍था जानें
नई दिल्‍ली. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद सीट बेल्‍ट का मुद्दा चर्चा में है. पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री के लिए सीट बेल्‍ट अनिवार्य है. लेकिन सवाल उठता है कि पांच और आठ सीटर वाहनों में पीछे मध्‍य में बैठने वाले यात्री के लिए सीट बेल्‍ट का क्‍या प्रावधान है. एक्‍सपर्ट बताते हैं कि कई कंपनियों के शुरुआती मॉडल में मध्‍य में बैठने वाले के लिए सीट बेल्‍ट नहीं होती है. ट्रांसपोर्ट एक्‍सपर्ट अनिल छिकारा ने बताया कि सड़क हादसों में वाहन सवारों की जान बचाने के लिए सीट बेल्‍ट बहुत ही जरूरी है. लेकिन सवाल उठता है कि पांच और आठ सीटर वाहन वाहनों में मध्‍य में बैठने वाले लोगों के लिए सीट बेल्‍ट का प्रॉपर प्रावधान नहीं है. कई कंपनियों के शुरुआती मॉडल में बीच में बैठने वाले के यात्री के लिए सीट बेल्‍ट नहीं लगी होती है. जिन मॉडलों में बीच में बैठने वाले के लिए सीट बेल्‍ट लगी भी होती है वो थ्री प्‍वाइंट वाली बेल्‍ट नहीं लगी होती है, फ्लाइट जैसी बेल्‍ट होती है. अनिल छिकारा ने सुझाव दिया कि अन्‍य सीटों की तरह इस सीट पर बैठने वाले यात्री के लिए भी सीट बेल्‍ट थ्री प्‍वाइंट वाली लगी होनी चाहिए, जिससे हादसे के समय कम से कम नुकसान हो. वहीं, इस संबंध में टोयोटा कंपनी के मार्केटिंग एवं सेल्‍स के नवीन सोनी बताते हैं कि कुछ वाहनों में बीच वाली सवारी के लिए थ्री प्‍वाइंट वाली सीट बेल्‍ट होती है, हालांकि इस तरह के वाहन बाहर से आते हैं. देश में बनने वाले वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्लाइट जैसी सीट बेल्‍ट लगी होती हैं, जिसे बांधकर नुकसान को कम किया जा सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Road accident, Road Accidents, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 11:33 IST