फ्रेशर्स को नौकरी चाहिए तो आज ही कर लें यह कोर्स बुलाकर भर्ती करेंगी कंपनियां

Job Alert! नौकरियों को लेकर जिस तरह का माहौल है, अभी करियर शुरू करना युवाओं के लिए कठिन होता जा रहा है. ऐसे में उन कोर्सेस और पढ़ाई-लिखाई की मांग बढ़ती जा रही है, जो आपको करियर शुरू करने में मददगार हो सकते हैं. जॉब खोजने वाले पोर्टल लिंक्‍डइन ने भी ऐसे कुछ कोर्स के नाम सुझाए हैं, जो युवाओं को खासकर फ्रेशर्स को नौकरी खोजने में मददगार हो सकते हैं.

फ्रेशर्स को नौकरी चाहिए तो आज ही कर लें यह कोर्स बुलाकर भर्ती करेंगी कंपनियां
हाइलाइट्स आईआईटी से पढ़ाई करने वाले 38 फीसदी लोगों को भी जॉब नहीं मिली. LinkedIn ने कहा कि डिजाइन, एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग में अवसर हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग विश्लेषक में भी जॉब है. नई दिल्‍ली. जबसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्‍तेमाल शुरू हुआ है तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों की कमी हो गई है. आलम ये है कि आईआईटी से पढ़ाई करने वाले 38 फीसदी लोगों को भी जॉब नहीं मिल पा रही है. ऐसे में कम पैसे में कोर्स करके नौकरी पाने की ख्‍वाहिश रखते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिससे नौकरी पाना भी आसान होगा और लाखों का सैलरी पैकेज भी मिलेगा. यह दावा कोई और नहीं, बल्कि जॉब खोजने के लिए सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले प्‍लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) का है. LinkedIn ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि नए स्नातकों के लिए डिजाइन, एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग जैसे कौशल करियर में ढेरों अवसर खोल सकते हैं. अग्रणी पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग विश्लेषक में स्नातक डिग्री धारकों के लिए रोजगार के प्रमुख अवसर हैं. ये भी पढ़ें – कितनी है खान सर की नेट वर्थ, ‘सरस्‍वती’ के पुजारी ने अब तक कितनी ‘लक्ष्‍मी’ कमाई, क्‍या है उनका असली नाम? क्‍या है रिपोर्ट की खासियत लिंक्डइन की करियर स्टार्टर 2024 रिपोर्ट के अनुसार, स्नातक डिग्री वाले युवा पेशेवरों के लिए यूटिलिटी सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है. नए स्नातकों को नियुक्त करने वाले अन्य शीर्ष उद्योगों में तेल, गैस व खनन, रियल एस्टेट, उपकरण किराया सेवाएं और उपभोक्ता सेवाएं शामिल हैं. जाहिर है कि इनसे जुड़े कोर्स करने वालों को जल्‍दी जॉब मिल जाएगी. परंपरागत पढ़ाई से इतर मिल रहीं नौकरियां रिपोर्ट में कहा गया है कि शैक्षिक पृष्ठभूमि से परे विभिन्न नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं. सामुदायिक व सामाजिक सेवा, कानूनी, विपणन और मीडिया व संचार जैसे क्षेत्रों में स्नातक डिग्री धारकों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं. डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के आने से इन सेक्‍टर्स में नौकरियों की तलाश करना आसान हो गया है और नए-नए अवसर भी बनते जा रहे हैं. करियर शुरू करना होगा आसान लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ एवं भारत की वरिष्ठ प्रबंध संपादक निराजिता बनर्जी ने कहा, ‘नौकरी बाजार में प्रवेश करना कठिन हो सकता है. खासकर करियर की शुरुआत में. उद्योग के रुझानों और मांग वाली नौकरियों से जुड़ी जानकारी से अवगत रहना और उन भूमिकाओं की खोज करना जो पहली बार में स्पष्ट नहीं लगतीं, विकल्पों को बढ़ा सकता है. अब परंपरागत पढ़ाई से अलग हटकर कोर्स करना जरूरी हो गया है, जो आपको करियर शुरू करने में ज्‍यादा मददगार हो सकते हैं.’ Tags: Business news, Job loss, Job opportunity, Job SearchFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed