क्यों युगांडा की जेल में बंद है भारतीय अरबपति की बेटी जिंदल परिवार से नाता
क्यों युगांडा की जेल में बंद है भारतीय अरबपति की बेटी जिंदल परिवार से नाता
Who is Vasundhara : भारत के दिग्गज कारोबारी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा को युगांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीते 20 दिन से कैद में बंद वसुंधरा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
नई दिल्ली. देश के अरबपति कारोबारी की बेटी और दिग्गज बिजनेसमैन नवीन जिंदल के परिवार से सीधा ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा बीते 20 दिनों से युगांडा जैसे छोटे से देश की जेल में बंद हैं. भारतीय मीडिया में खबर पहुंचने के बाद सरकार ने भी इसमें दखल दिया है. वसुंधरा के पिता पंजाब के बड़े कारोबारी हैं और उन्होंने भी सरकार से जल्द रिहाई की गुहार लगाई है. आखिर वसुंधरा को किस आरोप में कैद किया गया है और वे युगांडा में क्या करती हैं.
दरअसल, वसुंधरा पंजाब के अरबपति कारोबारी पंकज ओसवाल की बेटी है. उन्हें बीते 3 अक्टूबर को युगांडा के कंपाला शहर स्थित जेल में बंद किया गया है. वसुंधरा के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया और कहा है कि वे बहुत दयालु स्वभाव की हैं. उनके खिलाफ लगे हेराफेरी के आरोप पूरी तरह गलत हैं.
ये भी पढ़ें – टाटा ग्रुप में टूट गई ये अहम परंपरा! नोएल टाटा के आते ही हुआ बदलाव, ट्रस्ट ने लिया ये अहम फैसला
क्या आरोप हैं वसुंधरा पर
युगांडा की तंजानिया सरकार का कहना है कि वसुंधरा के खिलाफ धोखाधड़ी और हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है. हालांकि, परिवार का कहना है कि वसुंधरा पर लगाए सभी आरोप गलत हैं और यह मामला कंपनी के ही एक कर्मचारी से जुड़ा है. उसने 2 लाख डॉलर (करीब 1.7 करोड़ रुपये) का कर्ज लिया था. उसने पैसे भी नहीं लौटाए और अब झूठे आरोप में भी फंसा दिया है.
क्या करती हैं वसुंधरा युगांडा में
वसुंधरा ने युगांडा में पीआरो इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी, जिसमें एथनॉल का प्लांट लगाया गया है. वसुंधरा इस कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं. वे पूर्वी अफ्रीका में एथनॉल के उत्पादन को लेकर एक प्रमुख व्यक्ति हैं. व्यावसायिक उपलब्धियों की वजह से उन्हें 2023 में वैश्विक युवा आइकन पुरस्कार मिल चुका है. एक सोशल मीडिया पोस्ट पर वसुंधरा के भाई ने लिखा है, ‘वसुंधरा बहुत दयालु स्वभाव की हैं. उसने कभी एक मक्खी तक नहीं मारी और रोजाना पक्षियों को दाना खिलाती है. वह शाकाहारी और रोजाना ध्यान करने वाली लड़की है और अब उसका नाम ऐसे आरोप से जोड़ा जा रहा, जो कभी किए ही नहीं.’
जिंदल परिवार से क्या नाता
आपको बता दें कि वसुंधरा भाजपा सांसद और दिग्गज कारोबारी नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल की भतीजी हैं और उनके पिता पंकज ओसवाल पंजाब के बड़े कारोबारी हैं. 26 साल की वसुंधरा ने अभी तक भारत, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपना जीवन बिताया है. बिजनेस में आने से पहले उन्होंने स्विस विश्वविद्यालय से स्नातक किया था.
Tags: Business news, NRI businessman, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed