ट्रंप ने भारत से कोई दोस्ती-वोस्ती नहीं निभाई बिना सोचे-समझे लगाया शुल्क
Trump Tariff vs India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी को दोस्त बताते हुए डिस्काउंटेड टैरिफ लगाने की बात कही है. लेकिन, सच्चाई इससे पूरी तरह अलग है और उन्होंने भारत से कोई दोस्ती-वोस्ती नहीं निभाई है. सभी को एक ही तराजू में तौल दिया है.
