युद्ध तो लड़ लोगे शौर्य कहा से लाओगे जब सेना ने पकड़ लिए थे PAK के 72 टैंक
India Pakistan Tension Update: 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के पास सबसे आधुनिक पैटन टैंक थे. पाकिस्तान ने एक साथ 72 टैंक भारत के पंजाब में उतार दिए. ये टैंक पाकिस्तान को अमेरिका से मिले थे. भारतीय सेना ने इन्हें ध्वस्त कर दिया था. पंजाब के खेमकरण और चंडीगढ़ में आज भी ये टैंक स्मारक के रूप में मौजूद हैं, जो भारत की वीरता की गाथा सुनाते हैं.
