लड़ाई शुरू होते ही हांफ गए ट्रंप! चीन से समझौते को तैयार टैरिफ भी घटाएंगे
Trump Tariff & Trade : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन सहित पूरी दुनिया पर टैरिफ थोप तो दिया, लेकिन इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा उन्हें भी हो गया है. ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ बातचीत को तैयार हैं और टैरिफ भी घटकर कम हो जाएगा.
