90 साल पुराने भागीदारी को बाहर करना चाहता है टाटा ग्रुप पर आसान नहीं रास्ता
TATA vs SP Group : टाटा समूह के सबसे पुराने हिस्सेदारी शापूरजी पैलोनजी ग्रुप की तकरार एक बार फिर सामने आ गई है. ऐसे में टाटा समूह एसपी ग्रुप को बाहर निकालने के विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन यह रास्ता इतना आसान नजर नहीं आता है.
