न कंपनी बनाई और न माल बेचा फिर भी रिफंड के नाम पर सरकार से वसूल लिए 645 करोड़
GST Fraud : जीएसटी अधिकारियों ने एक बार फिर फर्जीवाड़े को उजागर किया है. दिल्ली-एनसीआर में हुई छापेमारी के दौरान पता चला है कि 229 फर्जी कंपनियों माध्यम से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिये 645 करोड़ रुपये वसूल लिए गए.