दिल्ली जितनी जनसंख्या वाले देश घाना पर बढ़ा भारत का फोकस चीन को लगी मिर्ची
PM Modi in Ghana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देश घाना की यात्रा पर जा रहे हैं. यह किसी भारतीय पीएम की 30 साल में पहली यात्रा है. आखिर भारत की रणनीति में घाना पर इतना फोकस क्यों बढ़ रहा है. पीएम मोदी के जाने से चीन को क्यों मिर्ची लग रही है.
