दो रेटिंग एजेंसियों ने खोले इकनॉमी के राज! टैक्स छूट को बताया गेमचेंजर
Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था पर कई तरह के जोखिम भले ही पैदा हो रहे हों, लेकिन उसकी विकास दर रुकने का नाम नहीं लेगी. यह दावा किया है 2 बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने. मूडीज ने कहा है कि सरकार की ओर से इनकम टैक्स और जीएसटी की दरों में कटौती की वजह से राजस्व वसूली में कमी आएगी.