दो रेटिंग एजेंसियों ने खोले इकनॉमी के राज! टैक्‍स छूट को बताया गेमचेंजर

Indian Economy : भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर कई तरह के जोखिम भले ही पैदा हो रहे हों, लेकिन उसकी विकास दर रुकने का नाम नहीं लेगी. यह दावा किया है 2 बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने. मूडीज ने कहा है कि सरकार की ओर से इनकम टैक्‍स और जीएसटी की दरों में कटौती की वजह से राजस्‍व वसूली में कमी आएगी.

दो रेटिंग एजेंसियों ने खोले इकनॉमी के राज! टैक्‍स छूट को बताया गेमचेंजर