भारत पर इतना ज्यादा निर्भर है नेपाल फिर क्यों चीन से बढ़ा रहा नजदीकी
Nepal-India Trade : साल 2016 के बाद से ही नेपाल और भारत के बीच में मनमुटाव शुरू हो गया है. इसका फायदा उठाकर चीन ने पड़ोसी को हमसे अलग करने के लिए सेंधमारी भी शुरू कर दी है. खबर है कि नेपाल ने अपनी करेंसी छपवाने के लिए चीन को ठेका दिया है. इन सबके बावजूद आज भी नेपाल 80 से 90 फीसदी तक भारत पर ही निर्भर दिखता है.