अब सच होगी Antman की दुनिया! चुटकियों में सुलझ जाएंगे ब्रम्‍हांड के सवाल

Google New Chip : गूगल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे हॉलीवुड फिल्‍मों वाली क्‍वांटम दुनिया को समझना आसान हो जाएगा. गूगल ने ऐसी चिप बनाई है, जो मौजूदा किसी भी सुपर कंप्‍यूटर से खरबों गुना तेजी से गणना कर सकेगी.

अब सच होगी Antman की दुनिया! चुटकियों में सुलझ जाएंगे ब्रम्‍हांड के सवाल
नई दिल्‍ली. हॉलीवुड फिल्‍मों के सुपर हीरो की टीम एवेंजर्स का एक किरदार है एंटमैन (Antman), जिसकी दुनिया पूरी तरह क्‍वांटम फिजिक्‍स पर निर्भर करती है. वैसे तो यह एक कल्‍वना है और किरदार है, लेकिन गूगल ने जो कारनामा कर दिखाया है, उससे लगता है कि भविष्‍य में यह कल्‍पना साकार हो सकती है. गूगल ने हाल में एक ऐसी चिप बनाई है, जो क्‍वांटम फिजिक्‍स की गणनाओं को चुटकियों में हल कर देगी. कंपनी का दावा है कि धरती पर मौजूद बड़े से बड़ा सुपर कंप्‍यूटर भी जो कैलकुलेशन युगों में नहीं कर सकता, उसे यह चिप सिर्फ 5 मिनट में कर दिखाएगी. गूगल के दावे की मानें तो उसकी नई चिप विलो (Willow) में दो सबसे बड़ी खासियत है. पहली तो यह चिप उस समस्‍या का हल खोजने में सफल रहेगी, जिसे क्‍वांटम सेक्‍टर में पिछले 30 साल से नहीं सुलझाया जा सका है. दूसरी, इस चिप के जरिये किसी ऐसी गणना को सिर्फ 5 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जिसे करने में अभी धरती के किसी बड़े से बड़े सुपर कंप्‍यूटर को भी युगों लग जाते हैं. साधारण भाषा में कहें तो इस यूनिवर्स यानी की ब्रहांड की जितनी उम्र है, उससे भी ज्‍यादा समय सुपर कंप्‍यूटर को लग जाएगा इस क्‍वांटम कैलकुलेशन को पूरा करने में जिसे गूगल की नई चिप सिर्फ 5 मिनट में कर दिखाएगी. ये भी पढ़ें – बाजार में आया 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड, एक निवेश में देगा कई तरफ से मुनाफा, नुकसान का चांस ही नहीं! 10 साल लग गए इसे बनाने में गूगल ने 10 साल पहले विलो चिप को बनाने की शुरुआत की थी, जिसके लिए साल 2012 में गूगल क्‍वांटन एआई की स्‍थापना हुई थी. गूगल के सामने चैलेंज था कि क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग के क्षेत्र में त्रुटियां होने का बहुत चांस रहता है, जिसे दूर करने के लिए ही यह चिप बनाई गई है. दरअसल, क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग में जैसे ही क्‍यूबिट्स को जोड़ा जाता है, उसमें त्रुटियां आनी शुरू हो जाती हैं. गूगल का दावा है कि उसकी चिप में क्‍यूबिट्स को जोड़ने पर त्रुटियां खत्‍म होनी शुरू हो जाएंगी और इसमें रियल टाइम में इसे सुधारने की भी क्षमता है. मल्‍टीवर्स को समझना होगा आसान अभी तक आपने हॉलीवुड फिल्‍मों में ही मल्‍टीवर्स का नाम सुना होगा, लेकिन गूगल की यह चिप अगर 10,000,000,000,000,000,000,000,000 साल की गणना को महज 5 मिनट में पूरा कर देगी तो इससे ब्रम्‍हांड को समझना और आसान हो जाएगा. इसके जरिये मेडिकल और वैज्ञानिक खोज में आसानी होगी तो लोगों के लिए यूजफुल एआई ऐप बनाए जा सकेंगे, जो उन्‍हें रियल टाइम की कैलकुलेशन उपलब्‍ध कराएगा. Tags: Business news, Google, Google CEO Sundar PichaiFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed