इस्लाम में सुसाइड शहादत नहीं हराम आतंकी उमर के कुतर्क पर ओवैसी का जवाब
Asaduddin Owaisi News: आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है. आतंकी उमर ने कहा था कि इस्लाम में सुसाइड शहादत है. इस पर ओवैसी का कहना है कि इस्लाम में सुसाइड हराम है और बेगुनाहों की हत्या पाप है और ऐसे कृत्य आतंकवाद हैं.