सस्‍ता कहते-कहते कहां पहुंच गया सोना! दो दिन में हो गया 1000 रुपये महंगा

Gold Silver Price : सोने की कीमतों में एक बार फिर ताबड़तोड़ उछाल देखा जा रहा है. पिछले दो दिनों में ही गोल्‍ड का प्राइस 1000 रुपये से ज्‍यादा बढ़ चुका है. चांदी की कीमतों में भी 500 रुपये का उछाल आज दिखा है.

सस्‍ता कहते-कहते कहां पहुंच गया सोना! दो दिन में हो गया 1000 रुपये महंगा
नई दिल्‍ली. 23 जुलाई को पेश बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क कम किया तो इसकी कीमतों में हजारों रुपये की गिरावट आ गई थी. इसके बाद से ही बाजार में सोना सस्‍ता होने की उम्‍मीद लगाए बैठे खरीदारों को अब बड़ा झटका लगा है. आपको पता भी नहीं चला और सोने के भाव वापस पुराने रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. विश्‍लेषकों का अनुमान है कि यही हाल रहा तो धनतेरस तक सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड पर पहुंच जाएंगे. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सोने की कीमतों को बल मिला. मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. ये भी पढ़ें – चीन के कलेजा पर लौटेगा सांप, फॉक्‍सकॉन, पेगाट्रॉन के बाद जेबिल भारत में लगाएगी एक और फैक्‍टरी चांदी की भी चमक बढ़ी अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी बुधवार को 500 रुपये बढ़कर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खरीदारी बढ़ने से बाजार में धारणा मजबूत हुई, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई. ग्‍लोबल मार्केट में भी जोर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,550.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा, शेयर बाजार में बिकवाली और जोखिम से बचने की भावना ने सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर प्रवाह को बढ़ावा दिया, जिससे भी सोने की कीमतों को समर्थन मिला. विदेशी बाजारों में चांदी का भाव भी बढ़कर 29.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा.’ धनतेरस तक कहां जाएगा सोना कमोडिटी विश्‍लेषकों का मानना है कि ग्‍लोबल मार्केट में गोल्‍ड की लगातार मांग बढ़ने से त्‍योहारी सीजन में इसकी खुदरा कीमतें नए रिकॉर्ड पर पहुंच सकती हैं. आगे धनतेरस और दिवाली सहित कई बड़े त्‍योहार आ रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है. अनुमान है कि दिवाली तक यह 76 हजार के लेवल को भी पार कर जाएगा. Tags: Business news, Gold, Gold price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 19:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed