सड़क पर भरा पानी फंस गई मर्सिडीज कार मालिक ने निगम को भेजा नोटिस
Car Damage in Water Logging : गाजियाबाद इलाके में जलभराव की वजह से एक आदमी की कार खराब हो गई तो उसने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को नोटिस भेज दिया. आपको क्या लगता है कि इसके लिए सच में कॉरपोरेशन ही जिम्मेदार है या फिर उस व्यक्ति की ही लापरवाही है.
