मस्क के DOGE से IT सेक्टर के छूटने लगे पसीने क्या नए संकट की है आहट

Elon Musk Doge Impact: एलन मस्क को डोज की कमान मिलने से भारतीय आईटी कंपनियों पर असर पड़ा है. एक्सेंचर की रिपोर्ट में आईटी कंपनियों की मांग में कमी और खर्च में गिरावट की बात कही गई है. वहीं कई विश्लेषक इसे बड़े संकट की आहट की तरह देख रहे हैं.

मस्क के DOGE से IT सेक्टर के छूटने लगे पसीने क्या नए संकट की है आहट