पश्चाताप की आग में जल रहे ट्रंप! सताने लगी भारत को खोने की चिंता आखिर क्यों
Trump Regret on India : अभी तक भारत को डेड इकनॉमी और दुश्मन की तरह बताने वाले ट्रंप ने अब अपने सुर बदल दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि लगता है भारत हमारे हाथ से निकल गया है. आखिर ट्रंप को ऐसा क्यों लगा कि भारत अब अमेरिका से अलग हो रहा है.
