5 साल में पहली बार हुआ ऐसा! टॉप आईटी कंपनियों से निकाले गए 69 हजार लोग

IT Hiring 2024 : आईटी सेक्‍टर में हर साल हजारों की संख्‍या में नौकरियां मिलती रही हैं, लेकिन बीता साल इतना खराब बीता कि 5 साल में पहली बार इस सेक्‍टर में कर्मचारियों की संख्‍या घट गई है. इतना ही नहीं आगे भी 2-3 साल तक आईटी सेक्‍टर पर हायरिंग को लेकर दबाव दिख सकता है.

5 साल में पहली बार हुआ ऐसा! टॉप आईटी कंपनियों से निकाले गए 69 हजार लोग
हाइलाइट्स TCS की कुल कर्मचारी संख्‍या में 13,249 की गिरावट आई है. Infosys ने तो 25,994 कर्मचारियों को गंवा दिया. विप्रो ने भी 24,516 कर्मचारियों को अपने साथ से हटा दिया. नई दिल्‍ली. बीता वित्‍तवर्ष नौकरी और रोजगार के लिहाज से कितना मुश्किल था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल भर-भरकर नौकरियां देने वाली आईटी कंपनियों ने करीब 70 हजार कर्मचारी घटा दिए. 5 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब आईटी सेक्‍टर की शीर्ष 5 कंपनियों ने पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान एक भी भर्ती करने के बजाए छंटनी पर जोर दिया. इन टॉप 5 कंपनियों में से सिर्फ एक ने ही नई नियुक्तियां की हैं. आंकड़े देखें तो पता चलता है कि TCS, Infosys, HCLTech, Wipro और Tech Mahindra ने वित्‍तवर्ष 2023-24 के दौरान कुल 69,167 कर्मचारी गंवाए. इन कंपनियों में सिर्फ HCLTech ही ऐसी आईटी कंपनी रही जिसने आखिरी तिमाही और पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा. ऐसा 5 साल में पहली बार हुआ जब आईटी कंपनियों ने पूरे साल के दौरान अपने कर्मचारियों की संख्‍या में गिरावट महसूस की है. ये भी पढ़ें – कैरी मिनाटी से 13 गुना ज्‍यादा कमाता है यह कॉमेडियन यूट्यूबर, कपिल शर्मा से भी ढाई गुना अधिक पैसा, नाम है.. किस कंपनी में सबसे ज्‍यादा छंटनी बीते वित्‍तवर्ष में TCS की कुल कर्मचारी संख्‍या में 13,249 की गिरावट आई है. इसी अवधि में Infosys ने तो 25,994 कर्मचारियों को गंवा दिया. विप्रो ने भी 24,516 कर्मचारियों को अपने साथ से हटा दिया, जबकि Tech Mahindra ने अपने कर्मचारियों की संख्‍या 6,945 घटा दी है. कंपनी ने बीते वित्‍तवर्ष घाटा होने की बात भी कही है. इस दौरान HCLTech ने ही शुद्ध रूप से अपने कर्मचारियों की संख्‍या में 1,537 की बढ़ोतरी की है. दिसंबर तिमाही में भी छंटनी बीते वित्‍तवर्ष की आखिरी तिमाही यानी दिसंबर-मार्च के दौरान भी आईटी कंपनियों से नौकरी जाने का सिलसिला जारी रहा. TCS ने इस दौरान कर्मचारियों की संख्‍या 1,759 घटा दी तो Infosys में 5,423 कर्मचारी कम हो गए. Wipro ने भी इस दौरान 6,180 कर्मचारी गंवा दिए तो Tech Mahindra में कुल कर्मचारी की संख्‍या 795 कम हो गई. हालांकि, सिर्फ HCLTech ने ही इस दौरान 2,725 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा. कंपनियां बोलीं…आगे भर्ती करेंगे इन्‍फोसिस और विप्रो ने नए वित्‍तवर्ष में भर्तियों की संख्‍या बताने से इनकार कर दिया और कहा कि हमने फ्रेशर्स को एंट्री देने को लेकर रणनीति में कुछ बदलाव किए हैं. हालांकि, टीसीएस ने इस साल 40 हजार फ्रेशर्स को नौकरियां देने की बात कही है, जबकि एचसीएल टेक ने भी 10 हजार नई भर्तियां करने का दावा किया है, जबकि टेक महिंद्रा करीब 6 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की प्‍लानिंग में है. सभी कंपनियों का कहना है कि कुछ डील हैं उनकी पाइपलाइन में. ये डील पूरी होती है और नए कर्मचारियों की भर्ती का रास्‍ता भी खुलेगा. . Tags: Business news in hindi, Infosys, IT Companies, Job, Job insecurity, Job loss, TCSFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed