एनर्जी सेक्‍टर के लिए आया नया म्‍यूचुअल फंड 16 जुलाई तक निवेश का मौका

ICICI Prudential NFO : एनर्जी सेक्‍टर ग्रोथ की राह पर है और इसका फायदा उठाने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने नया फंड ऑफर पेश किया है. यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम एनर्जी सेक्‍टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा, जो अगले कई साल तक ग्रोथ की राह पर चलने वाला है.

एनर्जी सेक्‍टर के लिए आया नया म्‍यूचुअल फंड 16 जुलाई तक निवेश का मौका
हाइलाइट्स आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने न्‍यू फंड लांच किया है. इसका नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड है. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो एनर्जी थीम में निवेश करेगी. नई दिल्‍ली. देश का एनर्जी सेक्‍टर अभी बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इसका फायदा निवेशकों तक पहुंचाने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लांच किया है. इसका नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड है, जो ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है और जो मुख्य रूप से एनर्जी थीम में निवेश करेगी. इस स्कीम का उद्देश्य पारंपरिक और नए एनर्जी उद्योगों/सेक्टरों के साथ-साथ संबद्ध व्यवसायों (Allied Businesses) में वृद्धि से जुड़ी या उससे लाभान्वित होने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित इंस्ट्रूमेंट में मुख्य रूप से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है. स्कीम लॉन्च के अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ तथा इस स्कीम के फंड मैनेजर संकरन नरेन ने कहा, ‘एनर्जी औद्योगिक विकास और आर्थिक विकास की आधारशिला है. रिनीवेबल एनर्जी की ओर चल रहे बदलाव और सरकार के नेट ज़ीरो एमिशन को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ यह एनर्जी थीम महत्वपूर्ण विकास की क्षमता भी प्रदान करता है. इस स्कीम के माध्यम से, निवेशक एनर्जी वैल्यू चेन में कंपनियों के विविध (diversified) पोर्टफोलियो तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. ये भी पढ़ें – Exclusive: हादसे को दावत दे रहा था T-1! 2016 में होना था डिमोलिश, 2024 तक उड़ते रहे विमान, मास्‍टर प्‍लान में भी बड़ा खेल एनर्जी इंडेक्‍स का बेहतर प्रदर्शन नरेन ने कहा, ‘हालांकि निफ्टी एनर्जी इंडेक्स ने हाल ही में बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन मूल्यांकन उचित बना हुआ है. निवेशक दीर्घकालिक दृष्टिकोण से इस स्कीम में निवेश पर विचार कर सकते हैं.’ इस स्कीम के लिए बेंचमार्क निफ्टी एनर्जी टीआरआई होगा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़ी और सबसे अनुभवी निवेश टीमों में से एक है. फंड मैनेजरों को एक सक्षम रिसर्च टीम का समर्थन मिलता है जो ठोस निवेश प्रक्रिया और जोखिम प्रबंधन प्रथाओं द्वारा गाइड की जाती है. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था मजबूती के दौर में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के स्ट्रक्चरल ग्रोथ की कहानी काफी मजबूत है, जिसमें एनर्जी विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रमुख भूमिका निभा रही है. जलवायु परिवर्तन, प्रीमियमाइजेशन, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित करने और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि जैसे कारकों से प्रेरित होकर अगले दशक में एनर्जी की मांग बढ़ने की उम्मीद है. कहां-कहां निवेश करेगी स्‍कीम जिन सेक्टर में यह स्कीम निवेश करेगी उनमें पावर एंसिलरीज – एनर्जी ईपीसी, पावर टीएंडडी वैल्यू, भारी विद्युत उपकरण, एनर्जी दक्षता (एनर्जी की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रब्यूशन के लिए विद्युत उपकरणों का निर्माण) शामिल है. इनके अलावा ऑयल वैल्यू चेन में अपस्ट्रीम (ऑइल एक्सपलोरेशन एण्ड प्रोडक्शन), इंटीग्रेटेड रिफाइनिंग एण्ड मार्केटिंग (रिफाइनरीज और मार्केटिंग), स्टैंडअलोन रिफाइनिंग (रिफाइनरीज और मार्केटिंग), डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल्स (रसायन और पेट्रोकेमिकल्स कंपनियां) और बेस ऑयल प्रोसेसर्स (पारंपरिक और नई एनर्जी के एक्सपलोरेशन, प्रोडक्शन, डिस्ट्रब्यूशन, ट्रांसपोर्टशन और प्रोसेसिंग जैसी गतिविधियों में संलग्न कंपनियां), लुब्रिकेनट्स, ऑइल फील्ड सर्विसेज़ (ऑइल इक्विप्मन्ट एण्ड सर्विसेज़) भी शामिल हैं. Tags: Business news, ICICI bank, Investment and return, Mutual fund investorsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed