दारू के शौकीनों को ठेके के सामने नहीं लगानी पड़ेगी कतार होम डिलीवरी की तैयारी

Liquor home delivery: दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्य पायलट प्रोजेक्ट कर रहे हैं. जल्द ही होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की जा सकती है.

दारू के शौकीनों को ठेके के सामने नहीं लगानी पड़ेगी कतार होम डिलीवरी की तैयारी
नई दिल्ली. शराब के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दारू खरीदने के लिए उन्हें अब ठेके के सामने लंबी लाइनों में लगना नहीं पड़ेगा. स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो जैसे प्लेटफार्म जल्द ही बीयर, वाइन और लिकर जैसी कम-अल्कोहल वाली ड्रिंक की होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं. दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्य पायलट प्रोजेक्ट कर रहे हैं. अभी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ही शराब की होम डिलीवरी की अनुमति है. संभव है कि बाकी राज्यों में भी जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाए. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम बड़े शहरों में बढ़ती आबादी, बदलते उपभोक्ता प्रोफाइल और पारंपरिक शराब की दुकानों से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है. स्विगी के वाइस-प्रेसिडेंट, दिनकर वशिष्ठ के अनुसार, “ऑनलाइन मॉडल्स में पूरी ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, उम्र की पुष्टि और नियमों का पालन होता है. इसके अलावा, ऑनलाइन तकनीक सरकार और एक्साइज नियमों के अनुसार काम करती है, जैसे समय की पाबंदी, ड्राई डे और जोनल डिलीवरी के नियम. सबकुछ अच्छे से फॉलो होता है.” कोविड में हुई थी शुरुआत कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में शराब की डिलीवरी अस्थायी रूप से अनुमति थी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन डिलीवरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिक्री में 20-30% की वृद्धि हुई है. द बीयर कैफे के सीईओ राहुल सिंह ने कहा, “शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी से उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ेगी, आर्थिक विकास होगा और जिम्मेदार और नियमित शराब वितरण सुनिश्चित होगा.” VIT के MBA प्रोग्राम से अपने करियर को ऊंचाई दें, जो कि उनके प्रसिद्ध फैकल्टी द्वारा डिज़ाइन किया गया है और कामकाजी पेशेवरों के लिए एक आदर्श विकल्प है. Tags: Liquor shop, Liquor storeFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed