Hariyali Teej: हरियाली तीज पर भी महंगाई की मार महिलाओं के सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे बिंदी सिंदूर काजल मेहंदी नथ गजरा मांग टीका के दाम बढ़े
Hariyali Teej: हरियाली तीज पर भी महंगाई की मार महिलाओं के सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे बिंदी सिंदूर काजल मेहंदी नथ गजरा मांग टीका के दाम बढ़े
हरियाली तीज (Hariyali Teej) को लेकर दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश के बाजारों (Markets) में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में महिलाओं (Women) के सौंदर्य प्रसाधन (Cosmetics) की वस्तुओं से लेकर मिठाईयों (Sweets) में घेवर, फेनी, रसगुल्ला, मावे की बर्फी और मालपुआ की डिमांड बढ़ गई है. इस साल 31 जुलाई यानी रविवार को हरियाली तीज पर्व मनाया जा रहा है.
गाजियाबाद. हरियाली तीज (Hariyali Teej) को लेकर दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश के बाजारों (Markets) में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में महिलाओं (Women) के सौंदर्य प्रसाधन (Cosmetics) की वस्तुओं से लेकर मिठाईयों (Sweets) में घेवर, फेनी, रसगुल्ला, मावे की बर्फी और मालपुआ की डिमांड बढ़ गई है. इस साल 31 जुलाई यानी रविवार को हरियाली तीज पर्व मनाया जाएगा. महिलाएं अपनी पसंदीदा वस्तुओं की खरीदारी पिछले दो-तीन दिनों से लगातार कर रही हैं, लेकिन बाजार में महिलाओं के सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे सिंदुर, काजल, मेहंदी, हरी चूड़ी, बिंदी, नथ, गजरा, मांग टीका, कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, बिछिया, पायल, झुमके, कंघा सहित कई सामान के दाम बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि हरियाली तीज सजने और संवरने का त्योहार है और इस त्योहार की मान्यता के चलते महिलाओं में खासा उत्साह है. बाजारों में दुकानदारों ने हरियाली तीज को देखते हुए जबरदस्त तैयारी कर रखा है.
हरियाली तीज के मौके पर माताएं अपनी बेटियों को सिंजारा भेजती हैं. मिठाईयों में घेवर, फेनी का अधिक महत्व होता है. महिलाएं इस दिन शिव-पार्वती को खुश करने के लिए घेवर और फेनी का विशेषतौर पर भोग लगाती हैं. इसके अलावा सिंजारे में सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे सिंदुर, काजल, मेहंदी, हरी चूड़ी, बिंदी, नथ, गजरा, मांग टीका, कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, बिछिया, पायल, झुमके, कंघा सहित कई सामान दिए जाते हैं.
गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में सहित दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में शनिवार को जबरदस्त भीड़ देखने को मिली.
हरियाली तीज को लेकर बाजारों में रौनक
बता दें कि हरियाली तीज में नए वस्त्रों के अलावा महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं भी खरीदती हैं. इस त्योहार में सोने के आभूषण भी भेजे जाते हैं. बाजारों में सबसे ज्यादा चूड़ियां, मेहंदी और नए कपड़ों की बिक्री हो रही हैं. रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. कपड़ों की दुकानों पर मनपसंद साड़ियां भी महिलाओं की पहली पसंद है.
दिल्ली-एनसीआर के बाजारों का जानें हाल
दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में सहित दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में शनिवार को जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम मार्केट में खरीदारी करने के लिए पहुंची कल्पना, पूजा बताती हैं कि हरियाली तीज को लेकर हमलोग खरीददारी करने आए हैं, लेकिन आम दिनों की तुलना में मेहंदी लगाने से लेकर कॉस्मेटिक के सामान के रेट बढ़ गए हैं. तकरीबन हर चीज महंगी हो गई है. इस पर्व का हर साल हमलोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. खरीददारी करने के बाद हमलोग मेहंदी लगाने शिप्रा मॉल जाएंगे.’
हरियाली तीज में नए वस्त्रों के अलावा महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं भी खरीदती हैं.
ये भी पढ़ें: Driving License: दिल्ली-एनसीआर में अगस्त से ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो जाएगा और आसान
दुकानदारों ने हरियाली तीज को देखते हुए कई मिठाईयों की कीमतें बढ़ा दी हैं. बाजार में मिठाईयां खासकर घेवर की डिमांड भी बढ़ गई है. सामान्य घेवर 250 से 300, रबड़ी घेवर 350-400 और केचर घेवर 400 से 450 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं. इसी तरह गुंजिया, बर्फी और मालपुआ के दाम में बढ़ गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के दुकानों में मिठाई का स्टॉक खत्म हो रहा है. बाजार में मिठाई की ऐसी कोई दुकान नहीं बची है जहां भीड़ न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Festival, Market, Shivratri, WomenFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 16:17 IST