वित्‍तमंत्री ने आंकड़ों से काटे विपक्ष के आरोप कहा- विकसित भारत के लिए है बजट

Nirmala Sitharaman : वित्‍तमंत्री ने बजट पेश करने के बाद आज मंगलवार को संसद में विपक्ष के हमलों का जवाब दिया. उन्‍होंने आंकड़े पेश विपक्ष के सभी आरोपों को नकारा और कहा कि यूपीए शासन में आंकड़े छुपाए जाते थे. हमारी सरकार पूरी तरह पारदर्शी है.

वित्‍तमंत्री ने आंकड़ों से काटे विपक्ष के आरोप कहा- विकसित भारत के लिए है बजट
हाइलाइट्स वित्‍तमंत्री ने कहा- यह विकसित भारत का बजट है. यूपीए में महंगाई 8 फीसदी, अभी 5 फीसदी के करीब. बेरोजगारी को 17 से 10 फीसदी पर ला खड़ा किया है. नई दिल्‍ली. बजट 2024 पेश होने के बाद संसद में जब विपक्ष हमलावर हुआ तो वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आंकड़ों की तलवार से सभी आरोपों को काट दिया. इस दौरान वित्‍तमंत्री ने महंगाई से लेकर बेरोजगारी तक और किसानों से लेकर महिलाओं तक को मजबूत व समर्थ बनाने के लिए सरकार के उठाए कदम और बजट में किए आवंटन के आंकड़े पेश किए. सीतारमण ने कहा कि हमारा विजन साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का है और यह बजट भी इसी दिशा में पेश किया गया है. वित्‍तमंत्री ने सबसे पहले बजट के हाईलाइट्स पर संसद का ध्‍यान खींचा और बताया कि किन क्षेत्रों के विकास और विस्‍तार पर सरकार का जोर है. उन्‍होंने कहा साल 2014 से ही मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास-विश्‍वास की थीम पर काम कर रही है. उन्‍होंने कहा कि वित्‍तवर्ष 2013-14 में जहां कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों का बजट आवंटन सिर्फ 30 हजार करोड़ था, वहीं इस साल हमने इस सेक्‍टर को 1.52 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. यह पिछले साल से भी 8 हजार करोड़ ज्‍यादा है. इसी तरह, शिक्षा और कौशल पर जहां 2013-14 में 84 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था, जो आज बढ़कर 1.54 लाख करोड़ हो गया है. ये भी पढ़ें – बाबा रामदेव को कोर्ट ने फिर कराया ‘शीर्षासन’, लगा 4 करोड़ रुपये जुर्माना, पर शेयर की सेहत पर नहीं कोई असर किसी राज्‍य के साथ भेदभाव नहीं विपक्ष ने जब यह आरोप लगाया कि इस बार बजट में यूपीए शासित राज्‍यों की अनदेखी की गई है तो वित्‍तमंत्री कि यूपीए शासन में भी बजट में सभी राज्‍यों को शामिल नहीं किया जाता था. इस बार हमने सभी राज्‍यों को इसका फायदा दिया है और किसी भी राज्‍य की अनदेखी नहीं की गई है. हमारी कोशिश है कि विकसित भारत के इस प्रयास में सभी राज्‍यों का सहयोग शामिल होना चाहिए. बेरोजगारी और महंगाई भी घटाई वित्‍तमंत्री विपक्ष के सबसे बड़े आरोप बेरोजगारी और महंगाई पर भी करारा जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि यूपीए सरकार में बेरोजगारी दर 17 फीसदी थी, जिसे आज घटाकर 10 फीसदी पर ला खड़ा किया है. अगर महंगाई को देखा जाए तो यह ग्‍लोबल लेवल के मुकाबले भारत में काफी कम है. यूपीए सरकार में महंगाई दर 8 फीसदी थी. हमारी प्राथमिकता महंगाई दर को 4 फीसदी के आसपास लाने की है, जो अभी 5 से 6 फीसदी के बीच चल रही है. महामारी के बाद बढ़ती रही विकास दर वित्‍तमंत्री ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था की तेज गति के आंकड़े पेश कर विपक्ष की बोलती बंद कर दी. उन्‍होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद अभी तक जहां पूरी दुनिया विकास दर के लिए जूझ रही है, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने 8 फीसदी विकास दर का आंकड़ा भी पार कर लिया. हमारी विकास दर महामारी के बाद से लगातार रफ्तार पकड़ रही. उन्‍होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि यूपीए शासन में आंकड़े छिपाए जाते थे. आज हमारी सरकार के सभी आंकड़े पारदर्शी हैं और फाइनेंस बिल में इनका जिक्र भी किया गया है. Tags: Budget session, Business news, Finance minister Nirmala Sitharaman, FM Nirmala SitharamanFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 18:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed