रेगिस्‍तान का सीना चीरकर बन रहा एक्‍सप्रेसवे 650 किलोमीटर तक दिखेगी सिर्फ रेत

Amritsar-Jamnagar Expressway : देश में एक ऐसा अनोखा एक्‍सप्रेसवे बन रहा है, जो थार रेगिस्‍तान के बीच से गुजरेगा. इस एक्‍सप्रेसवे पर चलने वालों को करीब 650 किलोमीटर तक सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देगी. इसका ज्‍यादातर काम खत्‍म हो चुका है और माना जा रहा कि इस साल दिसंबर तक यह पूरा हो जाएगा.

रेगिस्‍तान का सीना चीरकर बन रहा एक्‍सप्रेसवे 650 किलोमीटर तक दिखेगी सिर्फ रेत