LIC पॉलिसीधारकों को राहत इस नए ऐप से पॉलिसी सरेंडर कराना आसान

जीवन बीमा पॉलिसी धारक इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से अपनी पॉलिसी का सरेंडर वैल्यू पा सकेंगे. एएलआईपी सरेंडर वैल्यू के अलावा और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.

LIC पॉलिसीधारकों को राहत इस नए ऐप से पॉलिसी सरेंडर कराना आसान
नई दिल्ली. देश में एलआईसी के करोड़ों पॉलिसी धारक हैं और उन सभी के लिए एक राहत की खबर आई है. दरअसल इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को ईजी सॉल्युश सर्विस मुहैया कराने वाली संस्था ACESO ने ALIP (जीवन बीमा पॉलिसियों का असाइनमेंट) लॉन्च किया है. इसकी मदद से पॉलिसी लैप्स होने या सरेंडर कराने का विचार करने वाले पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि, जीवन बीमा पॉलिसी धारक इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से अपनी पॉलिसी का सरेंडर वैल्यू पा सकेंगे. एएलआईपी सरेंडर वैल्यू के अलावा और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. जिनमें पॉलिसीधारकों को पॉलिसी शुरू होने के बाद से परिपक्वता तिथि तक साल दर साल लाइफ कवरेज से जुड़े लाभों के बारे में बताएगा. वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु होने नॉमिनी को पॉलिसी संबंधित सभी जानकारी व सेवाएं मुहैया कराएगा. ये भी पढ़ें- सवा महीने में पैसा डबल, ठीक 19 अप्रैल से भागे जा रहा 9 रुपये का ये शेयर, चुनाव नतीजे और गिरावट से बेफ्रिक 48 घंटे में भुगतान, आखिर कैसे? बीमा कंपनी से सरेंडर वैल्यू प्राप्त करने की तुलना में एएलआईपी को जो चीज अलग करती है, वह इसकी तेज और बेहतर पेमेंट प्रोसेस है. पॉलिसी सरेंडर के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने पर आम तौर पर 48 घंटों के अंदर क्लेम पर विचार शुरू कर दिया जाता है. इसके अलावा, पूरा डॉक्यूमेंटेशन और केवाईसी प्रोसेस ऑनलाइन करने की कोशिश की जाती है, जिससे पॉलिसीधारक और एलआईसी एजेंट दोनों के लिए परेशानी कम हो जाती है. ACESO में रिसर्च प्रमुख रंजीत कुलकर्णी ने कहा, “LIC करीब 80 फीसदी एंडोमेंट पॉलिसियां इश्यू करती हैं. हालांकि, इनमें 50 प्रतिशत पॉलिसियां मैच्युरिटी से पहले सरेंडर कर दी जाती है या तो लेप्स हो जाती है. उन्होंने कहा कि ALIP LIC बीमा कराने वाले लोगों को अपनी पॉलिसियों को समय से पहले सरेंडर करने के लिए एक सरल ऑप्शन देता है. Tags: Business news, LIC Pension Policy, Life InsuranceFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed