थम नहीं रही कांग्रेस में अध्यक्ष के चुनाव पर रार अब पृथ्वीराज चव्हाण ने की वोटर लिस्ट पब्लिक करने की मांग

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में मची रार अब लगता है कि जल्द शांत नहीं होने वाली है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी की कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है.

थम नहीं रही कांग्रेस में अध्यक्ष के चुनाव पर रार अब पृथ्वीराज चव्हाण ने की वोटर लिस्ट पब्लिक करने की मांग
हाइलाइट्सकांग्रेस में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मची रार अब जल्द शांत नहीं होने वाली है.महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी उठाई वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग.पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हर चुनाव में मतदाता सूची सार्वजनिक होती है. नई दिल्ली. कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में मची रार अब लगता है कि जल्द शांत नहीं होने वाली है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है. कांग्रेस के असंतुष्ट वरिष्ठ नेताओं के गुट G-23 के सदस्य माने जाने वाले पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव के लिए मतदाता सूची को सार्वजनिक करने का निर्देश देना चाहिए. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हर चुनाव में मतदाता सूची सार्वजनिक होती है. इसलिए वोटर लिस्ट को वेबसाइट पर डाला जाए और मतदाताओं को ईमेल से मतदाता सूची दी जाए. अगर वेबसाइट में डालने पर दिक्कत है, तो ईमेल किया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव की पारदर्शिता को कायम रखने और कांग्रेस में आम कार्यकर्ता का विश्वास बहाल रखने के लिए वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर देना या इच्छुक उम्मीदवार को ई-मेल करने का निर्देश देना चाहिए. गौरतलब है कि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी, शशि थरुर, कार्ती चिदम्बरम पहले ही मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं. जबकि कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस की मेंबरशिप की प्रक्रिया पर और अध्यक्ष के चुनाव पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी छोड़ेंगे जिद, लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? करीबी ने कहा- मनाने की कोशिश जारी, देखते हैं… कांग्रेस में पार्टी के अध्यक्ष के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होने वाला है और इसके लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे. ऐसी अटकलें हैं कि पहले अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर चुके राहुल गांधी आने वाले समय में अपना फैसला बदल भी सकते हैं. पार्टी के कई नेता उनको इसके लिए राजी करने में लगे हैं. जबकि कुछ का ये मानना है कि राहुल गांधी अभी बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी रविवार को होने वाली दिल्ली रैली और भारत जोड़ो यात्रा के बारे में आम जनता की भागीदारी के आधार पर ही कोई फैसला लेने के बारे में सोच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CongressFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 14:55 IST