बंटेंगे तो कटेंगेयोगी के बयान को RSS का खुला समर्थन होसबोले ने बताई वजह

RSS supports Yogi statement: योगी आदित्यनाथ के ‘हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर इतिहास क्या कहता है.

बंटेंगे तो कटेंगेयोगी के बयान को RSS का खुला समर्थन होसबोले ने बताई वजह
नई दिल्ली. बीजेपी नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो इतिहास क्या कहता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुद्दा यही है. अगर हम जाति, समाज, क्षेत्र के भेद करेंगे तो कटेंगे ही. हिंदू समाज की एकता संघ के जीवन व्रत में है. हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए है. हिंदू सभी के लिए मंगल करेगा. इसलिए हम हिंदू एकता चाहते हैं. हिंदू एकता को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम करती हैं. दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि गणेश पूजा और दुर्गा पूजा पर आक्रमण हुए. इसको लेकर चिंतन हुआ. समाज की चुनौतियों का सामना करने के लिए विचार किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान की स्पिरिट को समझा है. आरएसएस और बीजेपी में कोई खींचातानी नहीं है. हर संगठन को अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए. हमको कुछ लगा ही नहीं है. हम बाद में जाकर उनके घर भोजन किए. कोई छोटी मोटी चोट हो तो हमको मरहम पट्टी लगानी आती है. लेकिन कोई चोट ही नहीं है तो क्या मरहम पट्टी लगायें. बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर आरएसएस की यह पहली प्रतिक्रिया है. इससे दोनों संगठनों के आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया है. वायनाड लैंड स्लाइड में RSS ने मुसलमानों के लिए भी किया काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वायनाड के लैंड स्लाइड के दौरान संघ के 1000 कार्यकर्ताओं ने हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लिए सेवा कार्य समान रूप से किया. मुस्लिमों के अंतिम संस्कार में उनके परिवारों की सहायता की. होसबोले ने कहा कि समाज को एकता बनाये रखने के लिए, सुरक्षा बनाये रखने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए. ऐसे मामलों में शासन भी संवेदनशील हो, वो अपना काम करें. लेकिन केवल शासन ही करे ऐसा नही है. परिवारों को संस्कार देना चाहिए. हम चाहते है बांग्लादेश से हिन्दू पलायन न करें. बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा हो दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि लेकिन उनकी रक्षा होनी चाहिए. उन्हें सम्मान से जीने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई है. हिंदू समाज को दुनिया में कहीं किसी कोने में कष्ट होता है तो वो भारत की तरफ ही देखता है. जहां तक मथुरा जन्मभूमि का मामला है, वो न्यायालय में है. हिंदू समाज के लोग जन जागरण कर रहे हैं. हम उसके साथ है. होसबोले ने कहा कि बहुत सारी जगहों पर घर वापसी का काम हो रहा है. धर्म जागरण मंच बनाया गया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल काम कर रहे हैं. धर्मांतरण रोकना जरूरी दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि जाने वालों को बचाना है. जो चले गए हैं, उन्हें वापस लाना है. धर्मांतरण के बारे में महात्मा गांधी और विवेकानंद ने कहा है. बाबा साहब से भी कहा है. धर्मांतरण रोकना एक बात है और घर वापसी एक बात है. दोनों चलते हैं. होसबोले ने कहा कि वक्फ कानून में 2013 में जो संशोधन किया गया, उसमें असंवैधानिक तरीके से बहुत सारे अधिकार वक्फ बोर्ड को दे दिए गये. अब देश की भावना और आवाज के अनुरूप संशोधन करना है. Maharashtra Chunav: बड़े शातिर निकले शरद पवार, कांग्रेस नहीं उद्धव ठाकरे को दिया 41 सीटों का झटका, नाना पटोले पहले की समझ गए थे खेल! राहुल गांधी पर तंज आरएसएस की ओर से राहुल गांधी पर तंज कसते हुए होसबोले ने कहा कि आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाना चाहते हो लेकिन आप हमसे मिलना नहीं चाहते. हम तो मिलना चाहते हैं. हमारी कांग्रेस से कोई खींचातानी नहीं है. हम तो सभी से मिलते हैं. अलग- अलग लोगों से मिलते हैं. दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म के नियमन की जरूरत है. समाज के हित के नजरिये से करना पड़ेगा .समाज के नजरिये से हम जागरूकता लाने का काम करेंगे. समाज के हर वर्ग को सोचना चाहिए कि हमारी अगली पीढ़ी ठीक रहे. ड्रग्स लेने का विचार न आए. गलत विचार न आएं. अच्छा माहौल रहे इस पर विचार करना होगा. Tags: BJP, CM Yogi Adityanath, Hindu Rashtra, Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS chiefFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed