RSS ने BJP को बताया महाराष्ट्र जीतने का फॉर्मूला लोकसभा में क्‍यों हारे

Maharashtra BJP-RSS Meeting: लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में खलबली मची हुई है. संसदीय चुनाव में झटका लगने के बाद मंगलवार को भाजपा और RSS के नेताओं के बीच अहम बैठक हुई.

RSS ने BJP को बताया महाराष्ट्र जीतने का फॉर्मूला लोकसभा में क्‍यों हारे
हाइलाइट्स लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र में खराब प्रदर्शन की समीक्षा बीजेपी- RSS के शीर्ष नेताओं के बीच 2 घंटे तक चली बैठक महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के फॉर्मूले पर बात प्रीति एस. मुंबई. लोकसभा चुनाव-2024 में महाराष्‍ट्र में काफी खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में खलबली मची हुई है. महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पद से इस्‍तीफा देने की पेशकश भी कर चुके हैं. अमित शाह के दखल के बाद फडणवीस ने अपने कदम पीछे खींचे, लेकिन महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस की समीक्षा की बात लगातार चलती रही. मंगलवार 18 जून को महाराष्‍ट्र बीजेपी और RSS के शीर्ष नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव परिणाम पर मंथन किया गया. इसकी तीन बड़ी वजहों पर विचार किया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. RSS ने इस दौरान भाजपा को महाराष्‍ट्र जीतने का फॉमूला भी दे दिया. Tags: Maharashtra bjp, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed