बारिश से लुधियाना में छत ढही 2 साल की बच्ची समेत 2 की मौत परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल
बारिश से लुधियाना में छत ढही 2 साल की बच्ची समेत 2 की मौत परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल
Punjab News: लुधियाना के बोहरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि मैं अपनी बेटी दिव्या और छोटे भाई के साथ रात को छत पर सो रहा था. उसी दौरान बारिश आ गई और हम घर के अंदर चले गए. लगभग 4.30 बजे अचानक छत गिर गई. इस घटना में ननकू और दिव्या की मौत हो गई.
लुधियाना. पंजाब में भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई. उसके मलबे में दबकर एक 25 वर्षीय व्यक्ति और उसकी भतीजी की मौत हो गई जबकि परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना लुधियाना शहर के बाहरी इलाके में बोहरा गांव में शनिवार तड़के हुई. घटना के वक्त परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक छत नीचे आ गिरी और लोग दब गए. जोरदार आवाज सुनकर आए पड़ोसियों ने लोगों को मलबे से निकाला और अस्पताल ले गए.
विजय कुमार अपने परिवार के साथ गांव में किराए के एक मकान में रहते हैं. मृतकों में उनके भाई 25 वर्षीय ननकू और उनकी 2 साल की भतीजी दिव्या शामिल हैं. दिव्या के पिता विजय कुमार ऑटो-रिक्शा चलाते हैं. एचटी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मैं अपनी बेटी दिव्या और छोटे भाई के साथ रात को छत पर सो रहा था. उसी दौरान बारिश आ गई और हम घर के अंदर चले गए. लगभग 4.30 बजे अचानक हमारी छत गिर गई. हम सभी मलबे के नीचे दब गए. पड़ोसियों ने हमारी चीख-पुकार सुनकर हमें बाहर निकाला.
पुलिस ने बताया कि छत गिरने से जोरदार धमाका हुआ. उसकी आवाज सुनकर और शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. पड़ोसियों ने छह घायलों को मलबे से निकाला. उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ननकू और दिव्या की मौके पर ही मौत हो गई. विजय, उनकी पत्नी मधु और बेटी नंदिनी और रोशनी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत गिरने की वजह बताते हुए विजय ने कहा कि छत गार्डर से बनी हुई थी. पुरानी हो गई थी और जर्जर हालत में थी. हमने मकान मालिक से कई बार उसकी मरम्मत करवाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और ये हादसा हो गया. विजय की पत्नी गर्भवती हैं, जो अपने दो बच्चों के साथ यूपी में अपने घर गई हुई थीं.
बता दें कि इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन असम, मेघालय जैसे कई इलाकों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने जनजीवन ठप कर दिया है. इन राज्यों में बाढ़ बारिश से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Heavy rain, Ludhiana, PunjabFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 09:29 IST