एक परीक्षा से मिलेंगी 11 सरकारी नौकरियां पटवारी से लेकर उप जेलर तक की नौकरी

RSMSSB CET 2024: राजस्‍थान के युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें अब एक ही परीक्षा के माध्‍यम से 11 सरकारी नौकरियां मिल सकेंगी. इस परीक्षा का स्‍कोर एक साल तक वैलिड रहेगा.

एक परीक्षा से मिलेंगी 11 सरकारी नौकरियां पटवारी से लेकर उप जेलर तक की नौकरी
RSMSSB CET 2024: राजस्‍थान में अलग अलग विभागों की भर्तियों के लिए एक परीक्षा होगी और इसी स्‍कोर के आधार पर 11 सरकारी नौकरियां मिलेंगी. इसमें ग्राम विकास अधिकारी से लेकर पटवारी तक की नौकरियां शामिल हैं. बता दें कि राजस्‍थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)की घोषणा की गई है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आवेदन कल यानि 9 अगस्‍त से शुरू होगा और आठ सितंबर तक चलेगा. जो भी अभ्‍यर्थी सीईटी की परीक्षा में हस्‍सा लेना चाहते हों वह rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan CET Exam Eligibility: क्‍या है यह परीक्षा? अब राजस्‍थान में 11 सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी, जिसे समान पात्रता परीक्षा 2024 (CET) कहा जाएगा. इसमें ध्‍यान देने वाली बात यह है कि ऐसा नहीं कि इस परीक्षा को देने के बाद आपको नौकरी मिल जाएगी, बल्कि इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप समान पात्रता परीक्षा 2024 (CET) पास कर लेते हैं, तो इसमें मिले स्‍कोर के आधार पर आप 11 सरकारी भर्तियों के आवेदन के योग्‍य हो जाएंगे. यानि कि आप इन 11 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, यानि अगर आपने सीईटी परीक्षा नहीं पास की है या इसमें नहीं शामिल हुए हैं, तो आप इन सरकारी नौकरियों के लिए एलि‍जिबल नहीं माने जाएंगे. एक साल तक के लिए मान्‍य होगा स्‍कोर समान पात्रता परीक्षा 2024 (CET) का स्‍कोर एक साल के लिए मान्‍य होगा यानि कि एक साल तक आप इन 11 सरकारी नौकरियों के लिए इस परीक्षा में आए स्‍कोर के आधार पर आवेदन कर सकेंगे. सीईटी परीक्षा के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्‍लाई कर सकते हैं. 18 साल से लेकर 40 तक के अभ्‍यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कौन कौन से पद? राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)की सीईटी परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार प्लाटून कमांडर, पटवारी, कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट), तहसील राजस्व लेखाकार (रिवेन्यू अकांउटेंट), पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) (महिला अधिकारिता), राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर), राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा विभाग के छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 आदि के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा राजस्थान राजस्व भू-अभिलेख,भू-प्रबंध एंव उपनिवेशन अधीनस्थ सेवा के तहत पटवारी, राजस्थान पंचायती राज के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी (VDO), राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा)में कनिष्ठ लेखाकार, राजस्थान कारगार अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत उप-जेलर आदि के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Permanent jobs, Rajasthan news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed