15 साल के साथी केजरीवाल के संकटमोचक कौन हैं ED का चक्रव्यूह भेदने वाले ऋषि
15 साल के साथी केजरीवाल के संकटमोचक कौन हैं ED का चक्रव्यूह भेदने वाले ऋषि
Rishikesh Kumar Profile: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में जमानत दे दी है. इसके साथ ही उनके वकील ऋषिकेश कुमार भी चर्चा में आ गए. ऋषिकेश कुमार का अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ाव कोई नया नहीं है.
नई दिल्ली. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में जमानत दे दी है. इसके साथ ही उनके वकील ऋषिकेश कुमार भी चर्चा में आ गए. ऋषिकेश कुमार का अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ाव कोई नया नहीं है. ऋषिकेश कुमार को आम आदमी पार्टी के लोग ‘वकील ऋषि’ के नाम से जानते हैं. वे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के कानूनी मामलों के लिए सबसे भरोसेमंद व्यक्ति हैं. पीसीआरएफ के पूर्व सदस्य ऋषिकेश कुमार ने आरटीआई से जुड़े कई मामलों पर काम किया है. ऋषिकेश कुमार 2009 में केजरीवाल के संपर्क में आए थे.
15 साल से केजरीवाल से जुड़े
पिछले 15 साल से ऋषिकेश कुमार न केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बल्कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्यों के भी कानूनी सलाहकार रहे हैं. ऋषिकेश कुमार ने दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने शुरुआत में अरविंद केजरीवाल के लिए मामूली वजीफे पर काम करना शुरू किया. उन्होंने लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक तरफ जहां अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ वकील पार्टी के कानूनी प्रतिनिधित्व का चेहरा रहे हैं, जबकि ऋषिकेश कुमार जैसे वकील पर्दे के पीछे काम करते रहे हैं.
AAP नेताओं के कई मामलों में की पैरवी
ऋषिकेश कुमार ने आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ चल रहे कई मामलों में काम किया है, जिसमें मानहानि से लेकर दंगा, मारपीट और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप शामिल हैं. ऋषिकेश कुमार पार्टी नेतृत्व के खिलाफ लगभग सभी महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई में पेश हुए हैं. पार्टी के मामलों में कानूनी प्रतिनिधित्व के अलावा ऋषिकेश कुमार पार्टी की कानूनी रणनीति में समन्वय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं. ऋषिकेश कुमार दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऋषिकेश कुमार सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के उप महाधिवक्ता भी हैं.
सिविल, क्राइम और संवैधानिक मामलों के एक्सपर्ट
अपने अस्तित्व के एक दशक से भी कम समय में आम आदमी पार्टी ने अदालतों में कई कानूनी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रही है. इसके लिए उसे लगातार कानूनी सलाह की जरूरत होती है. ऋषिकेश कुमार आर के लॉ एसोसिएट्स के मैनेजिंग पार्टनर हैं, जो मुकदमेबाजी और कॉर्पोरेट कानून में विशेषज्ञता रखने वाली एक प्रमुख लॉ फर्म है. उन्हें भारत के सुप्रीम कोर्ट और अन्य न्यायिक मंचों में एक वकील के रूप में काम करने का 14 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वे सिविल, आपराधिक और संवैधानिक मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं.
अरविंद केजरीवाल को बेल, पर ED अब भी कर सकती है बड़ा खेल! AAP चीफ के लिए आज का दिन इतना क्यों अहम?
पंजाब के उप महाधिवक्ता और दिल्ली के अतिरिक्त स्थायी वकील
ऋषिकेश कुमार पंजाब के उप महाधिवक्ता और दिल्ली के अतिरिक्त स्थायी वकील भी हैं. जो सरकारी विभागों और एजेंसियों को कानूनी प्रतिनिधित्व, सलाहकार सेवाएं और नीतिगत मामलों पर राय देते हैं. वे कानूनी शोध, केस प्रबंधन और रणनीति विकास के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने सरकार के हितों से जुड़े जटिल और हाई-प्रोफाइल मामलों को सफलतापूर्वक संभाला है. उनके पास भारतीय विधि संस्थान से प्रतिभूति और बैंकिंग कानून में डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट की डिग्री है.
Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Enforcement directorate, Rouse Avenue CourtFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 07:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed