नीता अंबानी ने पेश किया दशावतार नहीं देखा होगा ऐसा ऑडियो-विजुअल

Nita Ambani Presents Dashavatar: रिलायंस फाउंडेशन की अध्‍यक्ष नीता अंबानी की ओर से दशावतार पेश किया गया. इस ऑडियो-विजुअल में भगवान श्री विष्‍णु के 10 अवतार को देखा जा सकता है.

नीता अंबानी ने पेश किया दशावतार नहीं देखा होगा ऐसा ऑडियो-विजुअल
मुंबई. रिलायंस फाउंडेशन की अध्‍यक्ष नीता अंबानी के एक अनूठे पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. उन्‍होंने ‘दशावतार’ का ऑडियो-विजुअल संस्‍करण पेश किया है. नीता मुकेश अंबानी सांस्‍कृतिक केंद्र में दिल को छू लेने वाला ऑडियो-विजुअल पेश किया गया. नीता अंबानी ने खुद अपने खूबसूरत अंदाज में आमलोगों के लिए इसे प्रेजेंट किया. भगवान श्री विष्‍णु के सभी 10 अवतार को इस तरह से शायद ही कभी पहले दिखाया गया हो, जिस मनमोहक और आकर्षक अंदाज में इस ऑडियो-विजुअल फॉमेट में दिखाया गया है. दशावतार मतलब भगवान श्री विष्‍णु के सभी 10 अवतार. रिलायंस फाउंडेशन की अध्‍यक्ष नीता अंबानी की ओर से पेश ‘दशावतार’ ऑडियो-विजुअल में संबंधित जगहों के विजुअल को साउंड के साथ दिखाया गया है. नीता मुकेश अंबानी सांस्‍कृतिक केंद्र में इसके साथ ही बनारस की मनमोहक गलियों को भी दिखाया गया है जो काफी आकर्षक और मनभावन है. इसके जरिये लोग खुद को भगवान श्री विष्‍णु के सभी 10 अवतारों से जुड़ा महसूस करने को बाध्‍य हो जाएंगे. UNSEEN फोटो के साथ सलमान खान ने अनंत-राधिका से किया खास वादा, बोले- ‘मैं फिर नांचूगा जब तुम…’ अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी को सेलिब्रेट करने के लिए इस ऑडियो-विजुअल संस्‍करण को पेश किया गया. इसके जरिये हिन्‍दू परंपराओं से भी लोगों को रूबरू कराने की कोशिश की गई है. काशी की समृद्ध परंपराओं से प्रेरित ‘दशावतार’ के ऑडियो-विजुअल एडिशन में समृद्ध हिन्‍दू संस्‍कृति को समावेशी तरीके से शामिल किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बता दें कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्‍यक्ष नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पूरे हिन्‍दू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शुभ मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश के साथ ही विदेश के कलाकार भी शामिल हुए. Tags: Nita Ambani, Reliance FoundationFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 23:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed