2 राउंड की काउंसलिंग के बाद BHU यूजी की 20 फीसदी सीटें खाली!

BHU UG Course Admission: आंकड़ों के अनुसार ,बीएचयू और उससे संबद्ध कॉलेज में यूजी में कुल 8894 सींटे हैं .इसमें 7712 सींटे रेगुलर और अन्य पेड सीट है. केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो.भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि इस बार अभी यूजी पाठ्यक्रमों में करीब 800 सींटे खाली हैं. जिनके लिए तीसरी सूची तैयार हो गई है.

2 राउंड की काउंसलिंग के बाद BHU यूजी की 20 फीसदी सीटें खाली!
वाराणसी: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में यूजी (UG)पाठ्यक्रमों की 20 फीसदी खाली सींटे जल्द ही भरी जाएंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तीसरी सूची जारी करने जा रहा है. मंगलवार देर रात यह सूची जारी हो सकती है. बता दें कि पिछले साल 6 राउंड के कटऑफ और मॉपअप राउंड के बाद कई पाठ्यक्रमों में सींटे खाली रह गई थी. लेकिन इस साल उम्मीद है कि तीसरे राउंड में यूजी पाठ्यक्रमों की सारी सींटे भर जाएंगी. आंकड़ों के अनुसार ,बीएचयू और उससे संबद्ध कॉलेज में यूजी में कुल 8894 सींटे हैं .इसमें 7712 सींटे रेगुलर और अन्य पेड सीट है. केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो.भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि इस बार अभी यूजी पाठ्यक्रमों में करीब 800 सींटे खाली हैं. जिनके लिए तीसरी सूची तैयार हो गई है. 200 पेड सीट भी खाली गौरतलब है कि यूजी पाठ्यक्रमों में बीएचयू कैंपस में 3480 सींटे हैं. इसके अलावा महिला महाविद्यालय में 695 और अन्य संबद्ध महाविद्यालयों में कुल 3537 सीटें हैं. इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1182 पेड सीट भी हैं. जिनमे से लगभग 200 सीट अभी खाली है. फीस जमा करने के बाद सीट होगा लॉक केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो.भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार देर रात के बाद तीसरे चरण की सूची और कटऑफ जारी होगी. पहले के दो राउंड की तरह तीसरे राउंड में भी एक सीट पर एक ही अभ्यर्थी को सीट आवंटन किया जाएगा. उसके बाद फीस जमा करने के बाद वो सीट उस अभ्यर्थी के लिए बुक हो जाएगी. यदि किसी स्थिति में अभ्यर्थी फीस जमा नहीं करता है तो उसपर दूसरे छात्र को एडमिशन दिया जाएगा. Tags: Education, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 19:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed