Rapar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है यह सीट
Rapar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है यह सीट
Rapar Assembly Election Result 2022: रापड़ विधानसभा सीट (Rapar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कच्छ जिले की इस सीट पर पहले चरण मे एक दिसंबर को वोट डाले गए थे. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. 2017 के चुनाव में भी कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी.
हाइलाइट्सकांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है कच्छ की रापड़ सीट2017 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीतआप के चुनाव लड़ने से कड़ा हुआ मुकाबला
Rapar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरण 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे. कच्छ जिले की रापड़ सीट में पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. यहां से भाजपा (BJP) ने वीरेंद्र सिंह जडेजा (Virendra Sinh Jadeja), कांग्रेस ने भचू भाई अरेठिया (Bhachu Bhai Arethiya) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अंबाभाई पटेल (Amba Bhai Patel) को यहां से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
कांग्रेस का गढ़ है रापड़ सीट
कच्छ जिले की रापड़ सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है, लेकिन भाजपा लगातार यहां सेंधमारी का प्रयास करती रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में (Gujarat Election) यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तब कांग्रेस के आरेठिया संतोकबेन भचुभाई ने बीजेपी के पंकज भाई अनुपचंद महेता को 15,209 वोटों से हराया था. यहां से कांग्रेस को 49.05% वोट प्राप्त हुए थे वहीं बीजेपी को 37.36 फीसदी वोट ही मिले. इसके पहले 2012 में बीजेपी ने कांग्रेस को शिकस्त दी थी.
आप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला
रापड़ में कुल 2,47,644 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,29,779, महिला मतदाता 1,17,864 और अन्य 1 मतदाता हैं. रापर सीट से इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:20 IST