समंदर में गर्लफ्रेंड संग मस्ती कर रहा था यूट्यूबर तभी डूबने लगे कैसे बची जान

Ranvir Allahbadia News: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बताया कि गोवा में तैराकी करते समय वह डूबने से बच गए. एक IPS अधिकारी और उनकी IRS पत्नी ने उन्हें बचाया. मशहूर पॉडकास्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताया.

समंदर में गर्लफ्रेंड संग मस्ती कर रहा था यूट्यूबर तभी डूबने लगे कैसे बची जान
नई दिल्ली: कभी-कभी मौज-मस्ती जानलेवा साबित हो जाता है. यह बात ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर रणवीर इलाहाबादिया से बेहतर कौन जान सकता है. जी हां. रणवीर इलाहाबादिया समंदर में डूबने से बाल-बाल बच गए. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी समंदर में समा जातीं. मगर ऐन वक्त पर एक आईपीएस अफसर ने उनकी जान बचा ली. दरअसल, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बताया कि गोवा के एक बीच पर तैरते वक्त वे बाल-बाल डूबने से बचे. उन्हें एक IPS अफसर के परिवार और उनकी IRS पत्नी ने बचाया. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी आपबीती शेयर की. उन्होंने बताया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैर रहे थे, तभी पानी के अंदर एक धारा में दोनों बहने लगे. क्रिसमस के दिन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रणवीर ने कहा, ‘अब हम दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. लेकिन कल शाम करीब 6:00 बजे मुझे और मेरी गर्लफ्रेंड को एक मुश्किल हालात से बचाया गया.’ रणवीर इलाहाबादिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही समंदर में तैरना पसंद है. 24 दिसंबर को वे गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र में तैर रहे थे, तभी पानी की धारा में बहने लगे. यूट्यूबर ने बताया कि पांच से दस मिनट तक दोनों ने मशक्कत की. अचानक जब वे होश खोने लगे, तो ‘मदद’ के लिए चिल्लाए. किस्मत से पास में तैर रहे एक परिवार ने आवाज सुनी और उन्हें बचा लिया. उन्होंने लिखा, ‘मौज-मस्ती में लहरों के बीच अचानक पानी की धारा ने हमें अपनी चपेट में ले लिया. हमें संभलने का मौका ही नहीं मिला और हम दोनों डूबने लगे.’ यूट्यूबर ने बताया कि एक वक्त तो ऐसा आया जब मैंने बहुत सारा पानी पी लिया था और मेरा होश उड़ने लगा था. तभी मैंने मदद के लिए आवाज लगाई.” उन्होंने कहा, ‘IPS अफसर और उनकी IRS पत्नी और उनके परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने हम दोनों को बचाया.’ रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गर्लफ्रेंड की पहचान गुप्त रखी है. इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने गोवा ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया है. रणवीर ने लिखा, ‘इस घटना ने हमें एक अजीब सी शून्यता और साथ ही आभार भी दिया है. इस पूरी घटना के दौरान हमें भगवान का साथ महसूस हुआ.’ आखिर में उन्होंने अपने फॉलोअर्स को मेरी क्रिसमस की बधाई दी. Tags: Goa, Goa news, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed