एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार पर विवादित ट्वीट कर फंसे रामगोपाल वर्मा बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के विवादित ट्वीट के लिए भाजपा नेता जी. नारायण रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार पर विवादित ट्वीट कर फंसे रामगोपाल वर्मा बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत
हैदराबाद. तेलंगाना के वरिष्ठ भाजपा नेता जी. नारायण रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की है. हैदराबाद पुलिस ने भी शुक्रवार को कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा के खिलाफ जल्द ही एक आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक तेलंगाना के बीजेपी के वरिष्ठ नेता जी. नारायण रेड्डी ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि फिल्म निर्देशक वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. हैदराबाद पुलिस ने कहा कि जो शिकायत मिली है और उसे कानूनी राय के लिए भेज दिया गया है. कानूनी राय मिलने के बाद वर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर पर वर्मा की टिप्पणी एक वरिष्ठ महिला राजनेता और झारखंड की पूर्व राज्यपाल के लिए बेहद अपमानजनक है. जबकि गोशामहल के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने भी एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने के लिए राम गोपाल वर्मा के खिलाफ नाराजगी जताई. राजा सिंह ने कहा कि निर्देशक वर्मा हमेशा इस तरह के विवादित बयान देकर खबरों में बने रहने की कोशिश करते हैं. द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताते हुए राजा सिंह ने मांग की कि पुलिस वर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करे. इसके बाद फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनका ट्विटर पोस्ट किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए बिल्कुल भी नहीं था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Draupadi murmu, Ram Gopal VarmaFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 06:44 IST