राजकोट हादसा: PM ने जताया दुख SIT करेगी जांच गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में चार घंटे से अधिक समय से बचाव अभियान जारी है. गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

राजकोट हादसा: PM ने जताया दुख SIT करेगी जांच गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के राजकोट में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. पुलिस ने कहा कि शाम को राजकोट शहर के एक भीड़-भाड़ वाले ‘गेम जोन’ में लगी भीषण आग में 9 बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हालात को देखते हुए कहा जा रहा है कि मरनेवालों की तादाद बढ़ सकती है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “राजकोट के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात कर जानकारी ली है. प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.” गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घटना के संबंध में मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.” अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में चार घंटे से अधिक समय से बचाव अभियान जारी है. गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. वीकेंड पर कई परिवार अपने बच्चों के साथ मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे. सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. वहीं, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक युवराज सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है. गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और गेम जोन के पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया गया है. गेम जोन के 3 पार्टनर हैं, जिनमें प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़ शामिल हैं. Tags: Gujarat, Narendra modi, Rajkot newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 22:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed