राजस्थान कांग्रेस में सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी एक्टिव प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नड्डा और शाह से मिले

Rajasthan News: राजस्थान में रविवार से शुरू हुआ सियासी तनाव अभी तक बरकरार है. इसी बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बीजेपी को लगता है कि अंदरूनी कलह के बीच आने वाले समय में बीजेपी को इसका सियासी फ़ायदा मिल सकता है.

राजस्थान कांग्रेस में सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी एक्टिव प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नड्डा और शाह से मिले
जयपुर. राजस्थान में रविवार से शुरू हुआ सियासी तनाव अभी तक बरकरार है. इसी बीच राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक़ राजस्थान कांग्रेस के घमासान के बीच बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष पूनिया को मंगलवार को दिल्ली बुला लिया था. बीजेपी को लगता है कि अंदरूनी कलह के बीच आने वाले समय में बीजेपी को इसका सियासी फ़ायदा मिल सकता है. सूत्रों की मानें तो पूनिया के साथ मीटिंग में पार्टी का स्टैंड क्या हो इस पर चर्चा की गई है. आने वाले समय में चुनाव को देखते हुए बीजेपी अभी सरकार बनाने की पहल नही करेगी, क्योंकि बीजेपी रणनीतिकारों को लगता है कि हाल की कुछ घटनाओं के सरकार के प्रति ग़ुस्सा और अब अंतरकलह खुद ही कांग्रेस की नैय्या डुबो देगी. इसके साथ ही बीजेपी सचिन पायलट और उनके समर्थकों को भी वॉच करेगी, क्योंकि बीजेपी को लगता है कि अगर गहलोत की चलेगी तो एक बार फिर से पायलट को कुर्सी से दूर रहना पड़ेगा. ऐसे में पायलट गुट बगावती तेवर अपना सकता है. इन सभी हालातों को देखते हुए पूनिया को दिल्ली बुलाया गया है. राजस्थान में कांग्रेस के भीतर चल रहे घमासान पर पार्टी का स्टैंड क्या हो इस पर मीटिंग में मंथन किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने इस पूरे सियासा घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी ने अभी तक राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर मची कलह पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बीच राजस्थान में सियासी उथल पुथल शुरू हो गई. सीएम को होगा इसको लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे में ठन गई. कांग्रेस आलाकमान इस मामले को निपटाने में लगा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Jp nadda, Rajasthan CongressFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 17:24 IST