देश के कई राज्यों में आफत बनी बारिश: यूपी में 12 की मौत भोपाल में रिकाॅर्ड टूटा जानें अन्य शहरों का हाल
देश के कई राज्यों में आफत बनी बारिश: यूपी में 12 की मौत भोपाल में रिकाॅर्ड टूटा जानें अन्य शहरों का हाल
देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई प्रमुख शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत दक्षिणी राज्यों में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई है.
हाइलाइट्सIMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी देश के कई राज्यों तेज बारिश होगीदिल्ली और एनसीआर में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, ट्रैफिक जाम की स्थितियूपी के 35 जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान, एमपी-महाराष्ट्र-गुजरात के लिए भी अलर्ट
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई प्रमुख शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत दक्षिणी राज्यों में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश हुई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश होगी. कर्नाटक के कई हिस्सों, खासकर बेंगलुरु में बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है. यूपी के लखनऊ में बारिश के चलते सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है. शहर में दीवार गिर जाने से 9 लोगों की जान चली गई, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. एक शख्स घायल हो गया है.
शहर में जल भराव की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय ने आज की अपनी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी है. उन्नाव में तेज बारिश के कारण घर की छत गिर जाने से, दबकर दो नाबालिग और उनकी मां की मौत हो गई. यूपी में अगले दो दिन तक बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है. IMD के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान यूपी के 35 जिलों बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली और NCR में बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, ट्रैफिक जाम की स्थिति
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आज भी बारिश जारी रहले का अलर्ट है. मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. इस मौसमी सिस्टम के अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से लेकर अब तक भोपाल में रिकॉर्ड 72 इंच बारिश हो चुकी है. यह सामान्य 31 इंच से दोगुना से भी ज्यादा है. अभी सितंबर आधा शेष रह गया है और बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
महाराष्ट्र में ज्यादातर जलाशयों और बांधों का जलस्तर बढ़ा, तेज बारिश की संभावना
महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर और इगतपुरी इलाकों में बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार की रात 8 बजे तक दारना बांध से 5,924 क्यूसेक, पालखेड़ से 5,964 क्यूसेक, नंदू.मध्यमेश्वर से 17,689 क्यूसेक, गंगापुर से 7,389 क्यूसेक और कड़वा से 2,499 क्यूसेक, समेत वाल्देवी के अन्य जलाशयों से पानी छोड़ा जा चुका है. गंगापुर बांध से वाटर डिस्चार्ज होने के बाद गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे रामकुंड और उसके आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. आईएमडी ने महाराष्ट्र के पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब इन जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
बारिश से थमी बेंगलुरु-मुंबई की चाल, गुजरात का सरदार सरोवड डैम हुआ लबालब
पिछले हफ्ते से बेंगलुरु सुर्खियों में है. भारी बारिश के कारण हुए गंभीर जलभराव से शहर उबर गया था, लेकिन एक बार फिर बारिश हुई है. जिससे इकोस्पेस जंक्शन में ट्रैफिक जाम और जलभराव हो गया है. इस बीच बेंगलुरु में बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों पर अवैध रूप से हुए निर्माण को गिराने के लिए बीबीएमपी का विध्वंस अभियान जारी है. इधर, गुजरात में सरदार सरोवर बांध पूरी तरह से भर गया है. अधिकारियों ने कहा कि गुजरात की जल जीवन रेखा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध इस मौसम में अच्छी बारिश के बाद भर गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को भारी बारिश के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो गई और भारी ट्रैफिक जाम हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Rainfall, IMD forecast, UP WeatherFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 12:09 IST