Gujarat Flood Crisis: गुजरात में बीते 24 घंटे में बारिश से 6 की मौत: नवसारी में 2 लापता अब तक कुल 69 की गई जान

Gujarat Flood Crisis: राजकोट में बाढ़ में बहने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मोरबी जिले के आसपास वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से चार बच्चे घायल हो गए हैं.

Gujarat Flood Crisis: गुजरात में बीते 24 घंटे में बारिश से 6 की मौत: नवसारी में 2 लापता अब तक कुल 69 की गई जान
अहमदाबाद. गुजरात के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश सम्बन्धी विभिन्न घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 1,800 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकला गया है. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1 जून से अब तक मरने वालों की संख्या 69 हो गयी है. वहीं दक्षिण और मध्य गुजरात के अलावा कच्छ और राजकोट जिलों में भी भारी बारिश हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने एक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद कहा, ‘बारिश संबंधित घटनाओं में, पिछले 24 घंटों में 6 और लोगों की जान चली गई है, जिससे इस साल 1 जून से अब तक गुजरात में मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 27,896 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उनमें से 18,225 अभी भी आश्रयों में रह रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राज्य के राहत आयुक्त पी स्वरूप ने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए राज्य के 18 जलाशयों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. उधर राजकोट में सड़क पर बाढ़ के पानी में बह जाने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति की पहचान विनोदनगर क्षेत्र के निवासी किशोर सिंह झाला (50) के रूप में की हैं. पुलिस बताया कि मंगलवार सवेरे सर्कल पर साइकिल की सवारी करते समय बाढ़ के पानी में बह जाने से किशोर सिंह झाला की मौत हो गयी. उनका शव रामनाथपारा श्मशान घाट के पास अजी नदी से सुबह करीब साढ़े नौ बजे बरामद किया गया. उधर मोरबी जिले के आसपास वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से चार बच्चे घायल हो गए. नवसारी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित नवसारी जिले के शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार (आज) को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जिले के आपदा अधिकारियों ने बताया कि मच्छड़ गांव में अंबिका नदी के किनारे एक तालाब में काम कर रहे दो मजदूर बाढ़ में बह गए हैं, उन्हें बचाने का प्रयास किया जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Flood, GujratFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 07:40 IST