सिर्फ 2 साल का कोर्स डिग्री मिलते ही लगेगी नौकरी लाखों में होगी सैलरी

MBA Course Benefits: किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करके एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की डिग्री मिलते ही नौकरी ढूंढना आसान हो जाता है. एमबीए कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स कई तरह की स्किल्स सीखकर करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं.

सिर्फ 2 साल का कोर्स डिग्री मिलते ही लगेगी नौकरी लाखों में होगी सैलरी
नई दिल्ली (MBA Course Benefits). एमबीए भारत के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स की लिस्ट में शामिल है. ज्यादातर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब एमबीए कोर्स में ही एडमिशन लेते हैं. कई युवा कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद भी एमबीए की पढ़ाई करते हैं. टॉप मैनेजमेंट कॉलेज कुछ सालों के अनुभव वाले युवाओं को एडमिशन में प्राथमिकता देते हैं. एमबीए कोर्स का सिलेबस स्टूडेंट को मार्केटिंग, बिजनेस, ऑपरेशंस और मैनेजमेंट क्षेत्र में नौकरी के लिए तैयार करता है. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए IIM बेस्ट माना जाता है (Top Management College). उसके लिए कैट पास करना जरूरी है. इसमें फेल होने पर अन्य बी स्कूल यानी मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन लेकर MBA की पढ़ाई कर सकते हैं. एमबीए 2 साल का मैनेजमेंट कोर्स है. इसमें ऐसी स्किल्स सिखाई जाती हैं (Management Skills), जो आपको जॉब मार्केट के बदलते हुए ट्रेंड के साथ अपडेटेड रखती है. एमबीए करके लाखों की सैलरी वाली नौकरी भी आसानी से हासिल कर सकते हैं. MBA Syllabus: एमबीए में सीख सकते हैं ये 10 स्किल्स एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स का सिलेबस काफी विविध है (MBA Syllabus). इसके हर सेमेस्टर में कई तरह की स्किल्स सिखाई जाती हैं. उनके दम पर आपको हाई पेइंग जॉब मिल सकती है. 1. बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management): एमबीए कोर्स में बिजनेस मैनेजमेंट की बेसिक थ्योरी सीख सकते हैं, जैसे कि ऑर्गनाइजेशन, प्लानिंग, लीडरशिप और कंट्रोल. 2. फाइनेंस (Finance): एमबीए कोर्स में फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल मार्केट्स के बारे में जानकारी मिलती है. 3. मार्केटिंग (Marketing): एमबीए सिलेबस में मार्केट रिसर्च, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और ब्रांड मैनेजमेंट के बेसिक्स समझकर मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं. 4. ऑपरेशन्स मैनेजमेंट (Operations Management): एमबीए कोर्स में प्रोडक्शन प्लानिंग, क्वॉलिटी कंट्रोल और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. 5. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (Human Resources Management): मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में रिक्रूटमेंट, सेलेक्शन और ट्रेनिंग जैसी एचआर मैनेजमेंट स्किल्स शामिल हैं. यह भी पढ़ें- MBA के 10 एंट्रेंस एग्जाम, किसी से IIM में मिलेगा एडमिशन, कोई पहुंचाएगा विदेश 6. इंटरनेशनल बिजनेस (International Business): ग्लोबल मार्केटिंग, इंटरनेशनल फाइनेंस और ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एमबीए कोर्स बेस्ट माना जाता है. 7. एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship): एमबीए कोर्स में एंटरप्रेन्योरशिप के मूल सिद्धांत सीख सकते हैं, जैसे कि बिजनेस प्लानिंग, वेंचर कैपिटल और स्टार्टअप मैनेजमेंट. 8. बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics): डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा माइनिंग से जुड़ी फील्ड्स में करियर बनाने के लिए एमबीए कर सकते हैं. 9. लीडरशिप और मैनेजमेंट (Leadership): एमबीए कोर्स में लीडरशिप और मैनेजमेंट के मूल सिद्धांत, जैसे कि लीडरशिप स्टाइल, मोटिवेशन और टीम मैनेजमेंट सिखाए जाते हैं. 10. केस स्टडी और प्रोजेक्ट वर्क: एमबीए कोर्स में केस स्टडी और प्रोजेक्ट वर्क के जरिए प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली समस्याओं का समाधान करना सीख सकते हैं. इन विषयों के अलावा, एमबीए कोर्स में विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज और ग्रुप डिस्कशन्स के जरिए प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें- आईआईएम में क्या पढ़ाया जाता है? एडमिशन से पहले नोट करें पूरा सिलेबस Tags: Career Tips, Job and career, Top management collegeFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed