मवेशियों को कुचलने से बचाने के लिए रेलवे की अनूठी पहल ट्रैक के किनारे बनाएगा 1000 किमी की दीवार
मवेशियों को कुचलने से बचाने के लिए रेलवे की अनूठी पहल ट्रैक के किनारे बनाएगा 1000 किमी की दीवार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क के उन हिस्सों में अगले छह महीने में 1,000 किलोमीटर दूरी तक दीवार बनाएगा जहां ट्रेनों से मवेशियों के कुचलने के ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं.
नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क के उन हिस्सों में अगले छह महीने में 1,000 किलोमीटर दूरी तक दीवार बनाएगा जहां ट्रेनों से मवेशियों के कुचलने के ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के पहले नौ दिन में मवेशियों के पटरियों पर आने से करीब 200 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इस साल अब तक करीब 4,000 ट्रेनें इस तरह प्रभावित हुई हैं.
वैष्णव ने कहा, ‘हम रेल मार्ग पर दीवार बनाने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं. हम दो अलग-अलग डिजाइन पर विचार कर रहे हैं. हमने अगले पांच से छह महीने में मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है और डिजाइन कारगर रहा तो हम 1,000 किलोमीटर की लंबाई में ऐसी दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि परंपरागत दीवारों से मवेशियों के ट्रेन से कुचलने की समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.
ये भी पढ़ें- पात्रा चॉल केस: संजय राउत को ED का समन, 18 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
गत एक अक्टूबर को शुरू हुई मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा महीने के शुरुआती नौ दिन में मवेशियों के टकराने की तीन घटनाओं में क्षतिग्रस्त हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railway news, Ministry of Railways, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 22:27 IST