हमारी नीति मोटे तौर एक जैसीBJP-कांग्रेस में अंतर के सवाल पर क्या बोले राहुल
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने IIT मद्रास के छात्रों से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने भाजपा-कांग्रेस में अंतर पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मोर्चे पर, अन्य देशों के साथ हमारे संबंध के तरीके में संभवत: कुछ मतभेद हैं, लेकिन हमारी नीति मोटे तौर एक जैसी है.
राहुल ने बताया कैसे मिले बेहतर शिक्षा?
बेहतर शिक्षा मिलने को लेकर भी राहुल गांधी ने इस बातचीत में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा युवाओं के बेहतर भविष्य और भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए यह जरूरी है कि देश की मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर पुनर्विचार किया जाए तथा शिक्षा पर अधिक पैसा खर्च किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण और वित्तीय प्रोत्साहन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल नहीं की जा सकती.
राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मुझे हाल ही में IIT मद्रास के कुछ प्रतिभाशाली युवाओं से बात करने का सौभाग्य मिला. साथ में, हमने जानने का प्रयास किया कि सफलता का वास्तव में क्या मतलब है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने भारत के भविष्य को आकार देने में अनुसंधान और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका तथा एक ऐसे उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर चर्चा की जो निष्पक्षता, नवाचार और सभी के लिए अवसर को महत्व देता है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘यह बातचीत केवल विचारों के बारे में नहीं थी, यह समझने के बारे में भी थी कि हम भारत को विश्व मंच पर समानता और प्रगति की शक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए कैसे मिलकर काम कर सकते हैं. उनके विचारशील प्रश्नों और ताज़ा दृष्टिकोण ने इसे वास्तव में प्रेरणादायक बातचीत बना दिया.’
Tags: Congress, Rahul gandhi