ओपन‍िंंग करने उतरे राहुल कहां ह‍िटविकेट कहां मारे छक्‍केफ‍िर मोदी का बाउंसर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान सरकार पर जोरदार हमले क‍िए. लेकिन विपक्ष भी पीछे नहीं था. उनकी कई बातों को गलत ठहराते हुए हमले क‍िए. खुद पीएम मोदी मैदान में उतर आए और उन्‍हें टोका. आइए देखते हैं क‍ि यह मैच क‍ि क‍ितना रोमांचक था...

ओपन‍िंंग करने उतरे राहुल कहां ह‍िटविकेट कहां मारे छक्‍केफ‍िर मोदी का बाउंसर
नई दिल्‍ली, लोकसभा में राष्‍ट्रपत‍ि के भाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला. विपक्ष की ओर से ओपन‍िंंग करने उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक के बाद एक शॉट्स लगाए. मुद्दों पर सरकार को घेरा. अग्‍न‍िवीर, क‍िसान आंदोलन, नीट, नोटबंदी, मण‍िपुर और जम्‍मू कश्मीर पर चौके-छक्‍के लगाए. लेकिन जैसे ही उन्‍होंने ह‍िन्‍दू, हिंसा और शंकर का जिक्र क‍िया, पीएम नरेंद्र मोदी ने लपक ल‍िया. खुद अपनी सीट से उठे और उन्‍हें टोका. कहा-हर ह‍िन्‍दू हिंसक नहीं हो सकता. गृहमंत्री अमित शाह कहां पीछे बैठने वाले थे. उन्‍होंने हर राहुल गांधी के हर गलत शॉट को रोका और रनआउट करने की कोश‍िश की… राहुल गांधी ने शुरुआत ‘जय संविधान’ से की. कहा- अच्‍छा लग रहा क‍ि हर 2-3 म‍िनट पर बीजेपी के लोग संविधान की बात कर रहे हैं. पूरा विपक्ष ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ को ही बचा रहा है. फ‍िर उन्‍होंने लंबा सिक्‍स लगाने का प्रयास क‍िया. भगवान शंकर की तस्‍वीर लहराते हुए बोले- मुझे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा भगवान श‍िव से मिली. उनके हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है. हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के. लेकिन बीजेपी के ल‍िए सिर्फ सत्‍ता मायने रखती है. लेकिन इसी बीच राहुल ने ऐसी बॉल दे मारी, जिसको पीएम मोदी ने खुद लपक ल‍िया. जब राहुल ने मारे छक्‍के, लेकिन बाउंड्री पर मोदी ने लपक ल‍िया राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने एक बार कहा था क‍ि ह‍िन्‍दुस्‍तान ने कभी क‍िसी पर हमला नहीं क‍िया. इसका कारण ह‍िन्‍दुस्‍तान अहिंसा का देश है… यह डरता नहीं. हमारे महापुरुषों का भी यही संदेश है…डरो मत, डराओ मत..शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है…अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. फ‍िर क्‍या था, मोदी ने उनकी इस बात को लपक ल‍िया. सीट से खड़े हुए और राहुल को टोकते हुए कहा- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. यह गंभीर विषय है.’ ह‍िंंदुओं को ह‍िंंसक कहने पर ‘ह‍िट विकेट’ ह‍िन्‍दुओं को ह‍िंसक कहने पर गृहमंत्री अमित शाह कहां छोड़ने वाले थे..सीट से उठकर बोले-विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. शायद वे नहीं जानते कि इस देश में करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं… हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए… वे इस्‍लाम में अभय मुद्रा की बात करते हैं, मैं उनको गुजारिश करता हूं कि इस्लाम में अभय मुद्रा पर एक बार वो इस्लामिक विद्वानों की राय वो ले लें. जब राहुल गांधी को लगा क‍ि वे ह‍िट विकेट हो चुके हैं, तो उन्‍होंने खुद को संभालने की कोश‍िश की. कहा-पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. राजनाथ ने ‘स्‍क्‍वॉयर लेग’ पर लपका अटैक करते हुए राहुल गांधी ने अग्‍न‍िवीर पर भी छक्‍के मारने की कोश‍िश की, लेकिन जैसे ही गेंद उड़ाने के ल‍िए आगे बढ़े, राजनाथ ने ‘स्‍क्‍वॉयर लेग’ पर लपक ल‍िया. उन्‍होंने बयान पर आपत्‍त‍ि जताई और राहुल गांधी के बयान को एक्सपंज करने की मांग की. राहुल ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ये सेना की स्कीम है. सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है. इनको अच्छी लगती है, रखिए. हमारी सरकार आएगी हम हटा देंगे. अग्निवीर जवानों के खिलाफ, सेना के खिलाफ है. अमित शाह ने इस पर कहा कि इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने अग्निवीर को लेकर जानकारी सदन पटल पर रखने की बात कही. श‍िवराज का बाउंसर राहुल गांधी ने कहा कि किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार नहीं दे रही है. पर कृष‍ि मंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने ऐसा बाउंसर मारा क‍ि राहुल गांधी को जवाब देते नहीं बना. श‍िवराज ने गुस्‍से में कहा, आप आरोप लगा रहे हैं तो सत्यापित करें. आप झूठ बोल रहे हैं, किसानों से एमएसपी पर खरीदी हो रही है. अब 14 खरीफ फसलों के रेट हमने तय किए हैं. ये बताएं कि जब इनकी सरकार थी, तब कितने फसलों पर एमएसपी मिलती थी. उस समय खरीद भी नहीं होती थी. शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि उस समय खरीद कितनी होती थी. आज भी एमएसपी पर फसलों की खरीद जारी है. केजरीवाल के नाम पर भी खेला शॉट राहुल गांधी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल का नाम ल‍िए बगैर जोरदार शॉट मारा. कहा, भारत के विचार संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया हैः हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किए गए. कुछ नेता अभी भी जेल में हैं. जिस किसी ने भी सत्ता और धन के केंद्रीकरण, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रामकता के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया. ..भारत सरकार के आदेश से, भारत के प्रधानमंत्री के आदेश से मुझ पर हमला किया गया…इसका सबसे सुखद हिस्सा ईडी द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी…” नीट पर चारों ओर दनादन अटैक नीट पेपरलीक को लेकर राहुल गांधी ने दनादन शॉट्स लगाए. कहा, आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो आपने खत्म कर दिया. अब नया फैशन निकला है नीट. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया. गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता. पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है. हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं. प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी. हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला – नहीं, नहीं हो सकता. क‍िसानों को आतंकी कहने पर… -राहुल ने कहा, आप क‍िसान कानून लेकर आए, हमारे भूमि अध‍िग्रहण कानून को रद्द कर द‍िया. आप किसानों से बात तक नहीं करते. आप गले नहीं लगते, आप उन्हें आतंकी कहते हो. आप कहते हो ये सब आतंकी हैं. इस पर फ‍िर अमित शाह ने उन्‍हें टोका, स्‍पीकर से कहा-वे इसे ऑथेंटिकेट करें. आप नियमों के परे जाकर उन्हें रियायत दे रहे हो, ऐसे नहीं चल सकता. राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए सदन में मौन की बात की, आपने वो भी नहीं किया. Tags: CM Arvind Kejriwal, Narendra modi, Rahul gandhi, Rahul gandhi amit shah, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed