Varanasi: BHU में एडमिशन का एक ओर मौका सिर्फ इन छात्रों को मिलेगा फायदा फटाफट करें आवेदन
Varanasi: BHU में एडमिशन का एक ओर मौका सिर्फ इन छात्रों को मिलेगा फायदा फटाफट करें आवेदन
Banaras Hindu University: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए विदेशी छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बीएचयू में वर्तमान में नेपाल, भूटान, म्यामांर सहित 40 से अधिक देशों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) विदेशी छात्रों को एडमिशन के लिए विशेष मौका दे रहा है. विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी (UG-PG) कोर्स में एडमिशन के लिए विदेशी छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है. ऐसे में विदेशी छात्र विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.bhuoline.in पर जाकर इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी के साथ आवेदन भी कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को दिए जा रहे 15 प्रतिशत सुपरन्यूमेररी कोटा के तहत प्रवेश के फैसले के बाद ये प्रवेश सम्बंधित तारीखों का ऐलान किया गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं. ये फैसला भी उन्ही में से एक है.
यूजी और पीजी कोर्स में ले सकेंगे एडमिशन
इस फैसले के तहत विदेशी छात्र यूजी केबीए ऑनर्स कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीए आनर्स मैथ,बायोलॉजी, बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, वोकेशनल कोर्स और शास्त्री आनर्स में एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, पीजी में विज्ञान संकाय, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय आदि कोर्स में प्रवेश के लिए अब 31 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन के हिसाब से विदेशी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. वर्तमान में नेपाल, भूटान, म्यामांर सहित 40 से अधिक देशों के विदेशी छात्र यहां पढ़ते हैं.
सुविधाओं का हो रहा विस्तार
विदेशी छात्रों का रुझान विश्वविद्यालय की ओर बढ़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें 6 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने का फैसला भी इसी साल लिया है. इसके साथ ही सुविधाओं के विस्तार के तहत विश्वविद्यालय में नया अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल भी तैयार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Banaras Hindu University, BHU, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 14:48 IST