पहली बार रात को IAF के फाइटर उतरेंगे हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप तैयार
पहली बार रात को IAF के फाइटर उतरेंगे हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप तैयार
EMERGENGY HIGHWAY LANDING STRIP: भारतीय वायुसेना अपनी कॉम्बैट तैयारियों को और मजबूत करने में जुटी है. लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर पूर्वोत्तर के क्षेत्रों तक और बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक, वायुसेना अपनी मारक क्षमता को बढ़ा रही है. अगर भविष्य में जंग हुई तो दुश्मन को कड़ी टक्कर दी जा सके. इसी दिशा में सरकार देश के कई बड़े स्टेट और नेशनल हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप विकसित कर रही है